रिपोर्ट: अमन पांडेय, बिलासपुर
Snakebite Compensation Scam: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सर्पदंश से हुई मौतों के मामलों की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सर्पदंश से मृत्यु के बाद मुआवजे की प्रक्रिया की जांच की जाएगी। यह निर्देश बिलासपुर और जशपुर जिलों में सर्पदंश (Snakebite Compensation Scam) से हुई मौतों के मामलों को लेकर उठाए गए सवालों के बाद दिए गए हैं।
बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने सदन में सर्पदंश (Snakebite Compensation Scam) से हुई मौतों के मामलों को उठाते हुए गंभीर सवाल पूछे। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में सर्पदंश से 96 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिलासपुर जिले में यह संख्या 431 तक पहुंच गई है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि सर्पदंश से मृत्यु के बाद दिए जाने वाले मुआवजे में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है।
जशपुर और बिलासपुर में सर्पदंश से मौत के आंकड़े
विधायक सुशांत शुक्ला ने सदन में जशपुर और बिलासपुर जिलों में सर्पदंश (Snakebite Compensation Scam) से हुई मौतों के आंकड़े पेश किए। उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में पिछले कुछ वर्षों में सर्पदंश से 96 लोगों की मौत हुई है। वहीं, बिलासपुर जिले में यह संख्या 431 तक पहुंच गई है। शुक्ला ने कहा कि इन मौतों के बाद परिवारों को मुआवजा दिया जाना था, लेकिन इस प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है।
मुआवजे में करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप

सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि सर्पदंश (Snakebite Compensation Scam) से मृत्यु के बाद दिए जाने वाले मुआवजे में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को पूरा मुआवजा नहीं दिया गया और इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार किया गया। शुक्ला ने मांग की कि इस मामले की तत्काल जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
राजस्व मंत्री ने जांच के आदेश दिए
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने विधायक सुशांत शुक्ला के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सर्पदंश से हुई मौतों के मामलों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्मा ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: फर्जी ट्रांसफर आदेश: छत्तीसगढ़ मंत्रालय से 6 शिक्षकों का कर दिया ट्रांसफर, शिक्षा विभाग में फर्जी आदेश से मचा हड़कंप
सर्पदंश से मौत के मामलों में मुआवजे की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ सरकार ने सर्पदंश (Snakebite Compensation Scam) से हुई मौतों के बाद परिवारों को मुआवजा देने की योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाना था। हालांकि, विधायक सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार किया गया और परिवारों को पूरा मुआवजा नहीं दिया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश की समस्या
छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश (Snakebite Compensation Scam) की समस्या गंभीर है। जंगलों और खेतों के आसपास रहने वाले लोग अक्सर सांपों के काटने का शिकार हो जाते हैं।
सरकार की जिम्मेदारी
विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सर्पदंश से होने वाली मौतों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी-वेनम सीरम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और लोगों को सर्पदंश से बचाव के लिए जागरूक किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: कांकेर में तेंदुए का आतंक: शिक्षक के घर में घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप; वन विभाग के जाल से भी भागा; देखें वीडियो