CG Electricity Bill Problem: छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ता इन दिनों स्मार्ट मीटर (Smart Meter) से आने वाले भारी-भरकम बिजली बिल (Electricity Bill) की वजह से खासे परेशान हैं। कई परिवार मजदूरी करके जैसे-तैसे अपना खर्च उठा रहे हैं, लेकिन अचानक हजारों रुपये का बिजली बिल आने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
गले में मीटर लटकाकर पहुंचा मजदूर
बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले के ग्राम सुढ़ेला निवासी मजदूर विश्वनाथ भारद्वाज कलेक्टर दीपक सोनी के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे। वह अपने गले में स्मार्ट मीटर लटकाकर आए और अधिकारियों को अपनी परेशानी सुनाई।
उनका कहना था कि पहले पुराने मीटर से सही बिल आता था, लेकिन अब 22 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। शिकायत करने पर इसे घटाकर 11 हजार किया गया। उन्होंने इसे मीटर की खामी बताते हुए कहा कि यह सीधे-सीधे उपभोक्ताओं से लूट है।
मजदूर की गुहार
विश्वनाथ ने कहा कि मजदूरी करके परिवार का खर्च उठाना ही कठिन है, ऐसे में इतने बड़े बिजली बिल (Electricity Bill) का भुगतान संभव नहीं। उन्होंने मांग की कि पुराने मीटर की तरह ही बिलिंग की जाए और स्मार्ट मीटर (Smart Meter) से राहत दी जाए।
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश
कलेक्टर दीपक सोनी ने मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दिए और कहा कि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों से कहा गया कि सही जांच कर मजदूर को न्याय दिलाया जाए।
यह भी पढ़ें: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 16 नक्सलियों की गिरफ्तारी, महिला माओवादी भी दबोची गईं, विस्फोटक बरामद
लगातार आ रही शिकायतें
प्रदेश के कई जिलों से स्मार्ट मीटर (Smart Meter) को लेकर शिकायतें मिल रही हैं। कहीं उपभोक्ता कलेक्टर और बिजली विभाग का दरवाजा खटखटा रहे हैं, तो कहीं लोग चुपचाप भारी बिल चुका रहे हैं। महंगाई के दौर में आम जनता पर यह अतिरिक्त बोझ उनकी जेब ढीली कर रहा है।
यह भी पढ़ें: CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चैतन्य बघेल की याचिका पर ईडी ने रखा पक्ष, अब 8 सितंबर को होगी अगली सुनवाई