Advertisment

11 लाख उपभोक्‍ताओं के लिए जरूरी खबर: प्रीपेड स्‍मार्ट मीटर से बदलेगा बिल जमा करने का तरीका, 40 दिन बाद शुरू होगी स्‍कीम

Chhattisgarh Electricity (CG) Smart Meter Rules 2025 Update छत्तीसगढ़ के 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बिजली बिल जमा करने के लिए रूल बदल गए हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Smart Electricity Meter 2025

CG Smart Electricity Meter 2025

CG Smart Electricity Meter 2025: छत्तीसगढ़ के 11 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बिजली बिल जमा करने के लिए रूल बदल गए हैं। अब बिजली बिल आने पर नहीं बल्कि स्‍वयं रिचार्ज (CG Smart Electricity Meter 2025) करने के बाद आप बिजली का उपयोग कर सकेंगे। ऐसी व्‍यवस्‍था जून 2025 से शुरू हो जाएगी। प्रीपेड स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली का उपयोग करना होगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को मीटर को रिचार्ज कराना होगा।

Advertisment

जिन घरों में अभी तक स्मार्ट मीटर (CG Smart Meter Rules 2025) नहीं लगा है, उन्हें इस साल के अंत तक यह सुविधा मिल जाएगी। केंद्र सरकार की रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत ये मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कृषि उपभोक्‍ताओं को मिलेगी छूट

आरडीएसएस योजना के तहत छत्‍तीसगढ़ (CG Smart Electricity Meter 2025) के किसानों को प्रीपेड स्‍मार्ट मीटर स्‍क्रीम से दूर रखा जाएगा। उनको प्रीपेड मीटर नहीं दिए जाएंगे। बाकी सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर (CG Smart Meter Rules 2025) लगाए जाएंगे। इस मीटर की खास बात यह है कि इसकी मैनुअल रीडिंग की आवश्यकता नहीं होगी। बिजली कर्मचारी स्टेशन से ही प्रत्येक घर की बिजली की खपत की गणना कर सकेंगे।

Smart Electricity Meter 2025

मार्च तक इतने लग चुके थे शहरों में मीटर

प्रदेश की बात करें तो मार्च महीने में प्रदेश के अलग-अलग प्रमुख शहरों में मीटर (CG Smart Electricity Meter 2025) लगाने का काम किया गया है। इस दौरान राजधानी रायपुर स्मार्ट मीटर (CG Smart Meter Rules 2025) लगाने के मामले में अग्रणी है, जहां 2 लाख 59 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। बिलासपुर में 1 लाख 9 हजार, धमतरी में 98 हजार, बलौदाबाजार में 78 हजार, महासमुंद में 82 हजार, राजनांदगांव में 67 हजार, जांजगीर-चांपा में 29 हजार और कोरबा में 42 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इस तरह पूरे प्रदेश में कुल 11 लाख प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं।

Advertisment

5.5 लाख कृषि उपभोक्‍ताओं को रखा बाहर

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CG Smart Electricity Meter 2025) के अनुसार, प्रदेश में वर्तमान में 59 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से लगभग 5 लाख 50 हजार उपभोक्ता कृषि कनेक्शन वाले हैं, जिन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है। इसको लेकर पूर्व में ही गाइलाइन जारी कर दी गई है।

Ruls Smart Electricity Meter 2025

बैलेंस खत्‍म होते ही कट जाएगी बिजली

स्मार्ट मीटर (CG Smart Electricity Meter 2025) के सक्रिय हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को एडवांस में रिचार्ज (CG Smart Meter Rules 2025) कराना अनिवार्य रहेगा। रिचार्ज खत्म होते ही बिजली अपने आप कट जाएगी। हालांकि, रिचार्ज खत्म होने से पहले ही उपभोक्ताओं के फोन पर बैलेंस रिचार्ज का मैसेज आ जाएगा, ताकि वे समय रहते रिचार्ज करा सकें।

स्मार्ट मीटर लगने से ये होंगे फायदे

मैनुअल रीडिंग की आवश्यकता नहीं।

बिजली की खपत की रीयल-टाइम जानकारी।

रिचार्ज खत्म होने पर बिजली स्वतः कट जाएगी।

उपभोक्ताओं को समय पर रिचार्ज के लिए अलर्ट।

ये खबर भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट: मर्जी से शादी करने वाले जोड़े को पुलिस सुरक्षा मांगने का अधिकार नहीं, जब तक वास्तविक खतरा न हो!

Advertisment
prepaid electricity meter Chhattisgarh Smart Meter Yojana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें