CG Skill Training: रायपुर जिले के जोरा स्थित लाईवलीहुड कॉलेज (Livelihood College) में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (Chief Minister Skill Development Scheme) के अंतर्गत निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है. 28 जून 2024 तक इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. व्यवसाय के अनुसार यह कौशल प्रशिक्षण 3 से 4 महीने का होता है.
विभिन्न व्यवसायों में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण जोरा के लाईवलीहुड कॉलेज में दिया जा रहा है. जिनमें असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, सोलर पम्प टेक्निशियन, आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट, सेल्फ इम्प्लायड टेलर, हेयर स्टालिस्ट, और मेकअप आर्टिस्ट जैसे कोर्स शामिल हैं.
व्यक्तित्व विकास का भी दिया जाता है प्रशिक्षण
इन कोर्सों में व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skills), कम्प्यूटर स्किल और व्यक्तित्व विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण अवधि के दौरान लाभार्थियों को जॉब ट्रेनिंग भी दी जाती है. प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध कराए जाते हैं.
कौशल प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य
निःशुल्क कौशल विकास योजना (Chief Minister Skill Development Scheme) के अंतर्गत 28 जून 2024 तक इच्छुक व्यक्ति लाईवलीहुड कॉलेज (Livelihood College) जोरा में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए कॉलेज से संपर्क किया जा सकता है. योजना का लक्ष्य युवाओं को कौशल प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. साथ ही रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है. सभी इच्छुक व्यक्ति इस अवसर का लाभ उठाने के लिए समय पर आवेदन करें.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day: योग दिवस पर कल रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कार्यक्रम, सीएम साय राजधानी में करेंगे योगाभ्यास