/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-SIR-BLO-Survey.webp)
CG SIR BLO Survey
हाइलाइट्स
- घर-घर मतदाता गणना की शुरुआत
- 7 फरवरी तक अंतिम सूची जारी
- फर्जी वोटरों पर लगेगा अंकुश
CG SIR BLO Survey : छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में आज से Special Intensive Revision (SIR) यानी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अभियान (voter list update) 7 फरवरी 2026 तक चलेगा। पहले चरण में BLO (Booth Level Officer) घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना करेंगे। यह सर्वे 4 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा।
बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन
बीएलओ हर घर जाकर मतदाता का Enumeration Form भरवाएंगे और 2003 की वोटर लिस्ट से मिलान करेंगे। जिन लोगों का नाम पुराने रिकॉर्ड में मौजूद है, उन्हें कोई दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन जिनका नाम पहली बार जोड़ा जा रहा है, उन्हें पहचान और नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेज़ (ID proof documents) देने होंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता हैं। प्रदेश में 24,371 मतदान केंद्र हैं, जहां BLO सर्वे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि “2003 और 2025 की सूचियों का 71% मिलान पहले ही पूरा हो चुका है, शेष घर-घर सर्वे में पूरा हो जाएगा।”
[caption id="attachment_925811" align="alignnone" width="1170"]
CG SIR BLO Survey[/caption]
कब क्या होगा.. पूरी टाइमलाइन
SIR प्रक्रिया के तहत 4 दिसंबर तक घर-घर सर्वे, 9 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन, और 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावा और आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद 31 जनवरी तक सभी दावों का निपटारा किया जाएगा और 7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची प्रकाशित होगी।
SIR क्यों जरूरी है?
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि SIR का मकसद वोटर लिस्ट को सटीक, पारदर्शी और फर्जी नामों से मुक्त करना है। 21 साल बाद यह प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है, जबकि इसे हर सात साल में होना चाहिए।
इस प्रक्रिया में ऐसे मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं, या जिन्होंने एक से अधिक मतदाता कार्ड बनवा रखे हैं। साथ ही, घुसपैठियों और फर्जी मतदाताओं की पहचान भी की जाएगी।
[caption id="attachment_925815" align="alignnone" width="1277"]
CG SIR BLO Survey[/caption]
राज्य सरकार और दलों की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह कदम लोकतंत्र की पारदर्शिता के लिए आवश्यक है-“SIR से मतदाता सूची शुद्ध होगी और फर्जी वोटरों पर अंकुश लगेगा।” वहीं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पिछली सरकार के समय वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े गए थे, जिन्हें अब हटाया जाएगा।
राजनीतिक स्तर पर भी यह प्रक्रिया सक्रिय है। भाजपा संगठन (BJP Chhattisgarh) ने सभी जिलाध्यक्षों, विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है ताकि SIR के नियमों की जानकारी दी जा सके और जनता को इस प्रक्रिया में मदद पहुंचाई जा सके।
13 दस्तावेजों से साबित कर सकेंगे नागरिकता
जिन लोगों का नाम पुराने रिकॉर्ड में नहीं है, वे 13 प्रकार के दस्तावेजों के जरिए अपनी पात्रता साबित कर सकते हैं। इनमें जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, शिक्षा प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, सरकारी पहचान पत्र, NRC से जुड़ा दस्तावेज, और आधार कार्ड शामिल हैं।
12 राज्यों में एक साथ शुरू हुई प्रक्रिया
SIR प्रक्रिया जिन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू हुई है, उनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, गोवा, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं। इन सभी राज्यों में कुल 51 करोड़ से अधिक मतदाता हैं।
SIR प्रक्रिया मतदाता सूची को पारदर्शी और अद्यतन बनाने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। इससे नए मतदाताओं को जुड़ने का अवसर मिलेगा और फर्जी मतदाताओं पर रोक लगेगी। छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में यह लोकतंत्र को और मजबूत करने वाली ऐतिहासिक प्रक्रिया साबित होगी।
ये भी पढ़ें: CG Police Transfer : सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बड़ा पुलिस फेरबदल, SP आञ्जनेय वार्ष्णेय ने 80 पुलिसकर्मियों का किया तबादला
FAQs...
Q. SIR (Special Intensive Revision) क्या है?
उत्तर- SIR यानी Special Intensive Revision मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण है। इसके तहत निर्वाचन आयोग पुराने रिकॉर्ड से वोटर लिस्ट का मिलान कर घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना करता है। इसका उद्देश्य फर्जी और डुप्लीकेट नाम हटाकर वोटर लिस्ट को सटीक व पारदर्शी बनाना है।
Q. SIR प्रक्रिया छत्तीसगढ़ में कब तक चलेगी?
उत्तर- छत्तीसगढ़ में SIR प्रक्रिया 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। पहला चरण 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें BLO घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करेंगे। इसके बाद 9 दिसंबर को प्रारंभिक सूची जारी होगी और 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
Q. BLO घर-घर सर्वे में क्या करेंगे?
उत्तर- BLO (Booth Level Officer) हर घर जाकर मतदाताओं से Enumeration Form भरवाएंगे और उसे 2003 की वोटर लिस्ट से मिलान करेंगे। पुराने मतदाताओं को कोई दस्तावेज़ देने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन नए मतदाताओं को पहचान और नागरिकता प्रमाण पत्र देना होगा।
Q. नए मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए कौन से दस्तावेज़ देने होंगे?
उत्तर-नए मतदाता अपनी पात्रता साबित करने के लिए 13 दस्तावेज़ों में से कोई भी दे सकते हैं — जैसे जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र या सरकारी पहचान पत्र आदि।
Q. SIR प्रक्रिया किन राज्यों में शुरू हुई है?
उत्तर- SIR प्रक्रिया एक साथ 12 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू हुई है — जिनमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, गोवा, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें