Advertisment

CG SIR Process: SIR प्रक्रिया में लापरवाही पर महासमुंद के 9 पटवारियों को शो-कॉज नोटिस, निर्वाचन अधिकारी के कड़े निर्देश

CG SIR Process Show Cause Notice; महासमुंद जिले में SIR कार्य में लापरवाही पर 9 पटवारियों को शो-कॉज नोटिस। निर्वाचन अधिकारी ने दी चेतावनी, समयसीमा और शुद्धता पर सख्त निर्देश।

author-image
Shashank Kumar
CG SIR Process Show Cause Notice

हाइलाइट्स 

  • SIR कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई
  • 9 पटवारियों को नोटिस जारी
  • समयसीमा व शुद्धता पर सख्त आदेश
Advertisment

CG SIR Process Show Cause Notice : छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR 2025-26) कार्य का महत्वपूर्ण चरण जारी है। इस दौरान महासमुंद जिले में बड़ी लापरवाही सामने आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह ने सख्त प्रशासनिक कार्रवाई लेने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत कुल 9 पटवारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है, जिन्हें बूथ लेवल अधिकारी (BLO) पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था।

समयसीमा और सटीकता सर्वोच्च प्राथमिकता

चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों (Election Commission guidelines) के अनुसार SIR को आगामी लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अत्यंत संवेदनशील और राष्ट्रीय महत्व का कार्य माना गया है। चुनावी अखंडता बनाए रखने के लिए इस प्रक्रिया में देरी, गलत एंट्री, गलत सत्यापन या शारीरिक सत्यापन में अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही माना जाता है।

किस-किस तहसील के पटवारी पर कार्रवाई

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन भुटाडा ने पुष्टि की कि सरायपाली के 3, पिथौरा के 2, बागबाहरा के 1 और महासमुंद के 3 पटवारियों को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 (Civil Service Conduct Rules) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 (Representation of People Act) के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दिए गए नोटिस का लिखित जवाब समयसीमा में देना होगा, अन्यथा आनुशासिक कार्यवाई शुरू किया जाएगा।

Advertisment

आदेशों की अवहेलना पर निलंबन तक की कार्रवाई

अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशिक्षण के बावजूद जमीनी स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया में देरी या लापरवाही देखी गई, तो सेवा निलंबन (service suspension), वसूली और विभागीय जांच (departmental enquiry) जैसे कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। भविष्य में GPS आधारित सत्यापन और रियल-टाइम मॉनिटरिंग पोर्टल (real-time monitoring portal) का उपयोग भी बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Congress Vs BJP: बिजली दरों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का अल्टीमेटम, 30 नवंबर तक घटाएं रेट, नहीं तो CM हाउस का करेंगे घेराव

SIR की प्रमुख समय-सीमा 

चरण

अवधि

मुद्रण एवं प्रशिक्षण

28 अक्टूबर – 3 नवंबर 2025

घर-घर सत्यापन

4 नवंबर – 4 दिसंबर 2025

मसौदा सूची प्रकाशन

9 दिसंबर 2025

दावे व आपत्तियाँ

9 दिसंबर – 8 जनवरी 2026

नोटिस व सुनवाई

9 दिसंबर – 31 जनवरी 2026

अंतिम सूची प्रकाशन

7 फ़रवरी 2026

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Janjgir Police: जांजगीर में पुलिस हिरासत से दुष्कर्म आरोपी हथकड़ी समेत फरार, 3 आरक्षक सस्पेंड; SP ने की कड़ी कार्रवाई

Show Cause Notice Special Intensive Revision SIR revision process Mahasamund latest news patwari negligence Election Commission guidelines voter list update 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें