/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Sikshak-Bharti-Ghotala-FIR-against-officials-guilty-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती घोटाला
दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी FIR
घोटाले के खुलासे के बाद भर्ती पर रोक
CG Sikshak Bharti Ghotala: छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव एक्शन मोड में हैं।
घोटाले के खुलासे के बाद भर्ती पर रोक
व्यावसायिक शिक्षक भर्ती में घोटाला सामने आने पर विभाग ने संज्ञान लिया है। विभागीय जांच में भी सामने आया कि घोटाला हुआ है। इसके बाद भर्ती पर रोक लगा दी गई। मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कड़ा एक्शन लिया है। दोषी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन होगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया FIR का आदेश
[caption id="attachment_894938" align="alignnone" width="991"]
CG स्कूल शिक्षा का आदेश[/caption]
व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ FIR का आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है। प्रबंध संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा को निर्देश दिया है।
ये हैं आरोप
पीड़ित कैंडिडेट्स ने आरोप लगाया था कि ठेका कंपनियों ने सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षक की भर्ती को बाजार बना दिया है। 2-3 लाख रुपये की मोटी रकम देकर कोई भी हेल्थकेयर, IT, प्लंबर या ब्यूटी एंड वेलनेस जैसे ट्रेड्स में टीचर बन सकता है। उन्होंने ये भी दावा किया था कि 1500 से ज्यादा पदों के लिए रेट कार्ड सेट था, पैसा दो और नौकरी लो। नियम-कायदे ताक पर रखे गए और कोरोना योद्धाओं के लिए 10 प्रतिशत बोनस नंबर का सरकारी आदेश भी कागज का टुकड़ा बनकर रह गया था।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मरीज की निजता का उल्लंघन: ऑपरेशन के दौरान प्रसूता महिला का नग्न वीडियो वायरल, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
शिक्षक भर्ती पर रोक
CG में शिक्षक घोटाला सामने आने के बाद व्यावसायिक शिक्षक भर्ती पर रोक लगा दी गई है। व्यवसायिक प्रशिक्षकों को कार्यभार ग्रहण नहीं कराए जाने का निर्देश सभी 6 कंपनी के CEO को दिया गया है। जॉइनिंग रोक दी गई है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
स्कूलों में शिक्षकों के अनुशासनहीन व्यवहार को लेकर सरकार का कड़ा रुख, स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए ये निर्देश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-12.webp)
CG News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में शिक्षकों के अनुशासनहीन व्यवहार को लेकर सरकार ने अब कड़ा रुख अपनाया है। सरगुजा (Surguja) और बस्तर (Bastar) संभाग से आई शिकायतों में आरोप लगाया गया कि कुछ शिक्षक स्कूल में शराब पीकर आते हैं और छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं। इन गंभीर मामलों पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव (School Education Minister Gajendra Yadav) ने तत्काल सख्त कार्रवाई का एलान किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें