हाइलाइट्स
-
अयोध्या में श्रीराम महायज्ञ अक्टूबर में
-
स्वामी वल्लभाचार्य रायपुर पहुंचे
-
सीएम साय को दिया निमंत्रण
Shri Ram Mahayagya Swami Vallabhacharya: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से श्री रामहर्षण मैथिल सख्य पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी वल्लभाचार्य सोमवार, 18 अगस्त को सीएम विष्णुदेव साय को विशेष आमंत्रण देने रायपुर पहुंचे हैं। अयोध्या में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन 5 से 14 अक्टूबर तक किया जाएगा।
अयोध्या में 51 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ
उन्होंने बताया कि अयोध्या में एक विशाल 51 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ होने जा रहा है। इसमें सम्पूर्ण भारत के कोने-कोने से महापुरुष पधारेंगे और छत्तीसगढ़ राज्य भगवान राम का ननिहाल है, अयोध्या की महारानी माता कौशल्या का मायका है।
श्रीराम के मामा पक्ष से भी लोगों को भी शामिल होना चाहिए।
इसलिए हम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस महायज्ञ में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करने रायपुर आए हैं। उनके पहुंचने से भगवान राम को भी लगेगा कि मेरे मामा पक्ष के भी लोग भी आए हुए हैं।
धर्मांतरण पर पूर्ण रोक लगानी चाहिए : स्वामी वल्लभाचार्य
स्वामी वल्लभाचार्य ने धर्मांतरण को लेकर कहा, मूल कारण यह है कि अभी काफी अशिक्षित समाज है। इसलिए लोगों को हिन्दू धर्म को लेकर ज्ञान नहीं हो पाया है, वहीं कुछ मिशनरीयां निरंतर धर्मांतरण कराने में लगी हुई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अपने घर (मूल धर्म) से बिछड़ जाता है, उसे जीवन में कभी सुख-शांति नहीं मिलती।
इसलिए कहा जाता है कि सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते।
जो लोग धर्मांतरण कर चुके हैं, उन्हें वापस अपने मूल धर्म में लौटना चाहिए।
धर्मांतरण पर पूर्ण रोक लगनी चाहिए और राष्ट्रीय स्तर पर सरकार को मजबूती से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को हिन्दुत्व में ही स्थापित रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: CG Cabinet Expansion: विधायक अमर अग्रवाल को आया फोन, गवर्नर से मिलने पहुंचे, मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल को तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल, ED की कस्टोडियल रिमांड पर 19 को सुनवाई
Chhattisgarh Liquor Scam Chaitanya Baghel: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में अगली सुनवाई अब 1 सितंबर को होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…