Advertisment

Chhattisgarh Teacher Reappointment:छत्तीसगढ़ में रिटायर शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति का आदेश जारी, शिक्षा सचिव ने दी मंजूरी

Chhattisgarh Teacher Reappointment Order, CG Shikshak Punarnirukti Adesh 2025: छत्तीसगढ़ में रिटायर हो रहे शिक्षकों को शिक्षा सत्रांत तक पुनर्नियुक्ति देने का आदेश जारी। शिक्षा सचिव ने डीपीआई को पत्र भेजकर आदेश लागू किया। यह निर्णय शिक्षकों और छात्रों दोनों के हित में बड़ा कदम है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Teacher Reappointment Order, CG Shikshak Punarnirukti Adesh 2025

Chhattisgarh Teacher Reappointment Order, CG Shikshak Punarnirukti Adesh 2025

Chhattisgarh Teacher Reappointment Order: छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने मौजूदा सत्र में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब रिटायरमेंट के बाद भी शिक्षक सत्रांत यानी 30 अप्रैल 2026 तक सेवा में बने रह सकेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव ने संचालक लोक शिक्षण (DPI) को पत्र जारी कर आदेश लागू कर दिया है। आदेश के तहत शासकीय और 100% अनुदान प्राप्त स्कूलों के सहायक शिक्षक से लेकर प्राचार्य तक सभी पदों को कवर किया गया है।

Advertisment

शिक्षक कांग्रेस की मांग पर सरकार का सकारात्मक फैसला

छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला की ओर से 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को शिक्षा सत्र के अंत तक सेवा विस्तार देने की मांग की गई थी। इस मांग को लेकर शिक्षक कांग्रेस ने शिक्षा सचिव को स्मरण पत्र सौंपा था। इसके जवाब में शिक्षा सचिव ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए शिक्षकों के हित में फैसला लिया और पुनर्नियुक्ति (Chhattisgarh Teacher Reappointment) को स्वीकृति दी।

[caption id="attachment_840924" align="alignnone" width="1125"]CG Shikshak Punarnirukti Adesh 2025 सीजी शिक्षक पुनर्नियुक्ति आदेश 2025[/caption]

नया आदेश शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के हित में

शिक्षा विभाग के इस फैसले से जहां शिक्षकों को आर्थिक और मानसिक राहत मिलेगी, वहीं स्कूलों में पढ़ाई की निरंतरता बनी रहेगी। यह निर्णय छात्रों के हित में भी साबित होगा, क्योंकि सत्र के बीच शिक्षक के स्थानांतरण या अनुपलब्धता से अक्सर पढ़ाई प्रभावित होती है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:    CG Monsoon Session: 14 जुलाई से होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, होंगी महज 5 बैठकें, इन खास मुद्दों पर होगी चर्चा

रिटायरमेंट के बाद शिक्षक देंगे लिखित सहमति

जारी आदेश के मुताबिक, कोई भी शिक्षक यदि रिटायरमेंट के बाद पुनर्नियुक्ति (Chhattisgarh Teacher Reappointment) नहीं लेना चाहता तो उसे लिखित रूप से मना करना होगा। अन्यथा, उसे स्वचालित रूप से 30 अप्रैल 2026 तक सेवा में बनाए रखा जाएगा। इससे यह सुनिश्चित किया गया है कि केवल इच्छुक शिक्षक ही अपनी सेवाएं आगे बढ़ाएं।

इस फैसले का एक बड़ा लाभ यह होगा कि वर्षों का शिक्षकीय अनुभव अचानक स्कूलों से बाहर नहीं जाएगा। वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों के शैक्षणिक माहौल को बनाए रखने में सहायक होगी। खासकर बोर्ड कक्षाओं के लिए यह निर्णय अत्यंत उपयोगी साबित हो सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Assistant Teacher Science: 2621 बी.एड. शिक्षकों के लिए समायोजन काउंसलिंग आज से शुरू, 29 जिलों में मिलेंगी नियुक्तियां

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Education Department Order Chhattisgarh Teacher Reappointment 2025 CG Teacher Reappointment extension of service till the end of the session CG Teacher Congress Education Secretary order छत्तीसगढ़ शिक्षक पुनर्नियुक्ति 2025 शिक्षा विभाग आदेश CG Shikshak Punarnirukti Adesh 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें