Advertisment

CG Shikshak Bharti 2026: नए साल में 5000 शिक्षकों की होगी भर्ती, फरवरी में होगा CGTETऔर CTET एग्जाम, जानें पूरा प्रोसेस

CG Shikshak Bharti 2026: छत्तीसगढ़ में 5000 शिक्षकों की भर्ती के लिए नए साल में परीक्षा प्रस्तावित है। बीएड और डीएलएड पास उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी के लिए फरवरी 2026 में दो मौके मिलेंगे- सीजीटेट और सीटेट।

author-image
Shashank Kumar
CG Shikshak Bharti 2026

CG Shikshak Bharti 2026

हाइलाइट्स 

  • फरवरी में सीजीटेट और सीटेट परीक्षा
  • 5000 शिक्षकों की भर्ती की तैयारी
  • B.Ed-D.El.Ed पास कैंडिडेट्स को दो मौके
Advertisment

CG Shikshak Bharti 2026: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से प्रतीक्षित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अब आगे बढ़ने वाली है। राज्य सरकार ने 5000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है। यह भर्ती नए साल में आयोजित की जा सकती है। इसमें सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता के पद शामिल होंगे।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) क्वालिफिकेशन होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार अभी तक सीजीटेट (CGTET) या सीटेट (CTET) पास नहीं कर पाए हैं, उन्हें अब दो अवसर मिलेंगे। इसमें पहला सीजीटेट 1 फरवरी 2026 को और दूसरा सीटेट 8 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।

बीएड और डीएलएड पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका

[caption id="attachment_921704" align="alignnone" width="1074"]CG Shikshak Bharti 2026 CG Shikshak Bharti 2026[/caption]

Advertisment

प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने बीएड और डीएलएड की पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन अभी तक पात्रता परीक्षा पास नहीं की है। अब इन उम्मीदवारों के लिए यह बड़ा मौका है कि वे फरवरी में होने वाले दोनों टीईटी एग्जाम्स में से किसी एक को क्वालिफाई कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

राज्य के व्यापमं (Vyapam) द्वारा सीजीटेट परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित की जा चुकी है, जबकि सीबीएसई (CBSE) ने सीटेट की तारीख हाल ही में तय की है। दोनों परीक्षाओं के आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

सीजीटेट में पिछले 8 एग्जाम्स में केवल 10% सफलता दर

सीजीटेट का आयोजन अब तक आठ बार किया जा चुका है। इसमें प्राइमरी (कक्षा 1-5) के लिए पेपर-1 और मिडिल (कक्षा 6-8) के लिए पेपर-2 लिया जाता है। परीक्षा की कठिनाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आठ बार में चार बार रिजल्ट 10% से भी कम रहा।

Advertisment

उदाहरण के तौर पर 2019 में केवल 6.53% उम्मीदवार पास हुए थे, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 9.70% रहा। 2022 में करीब 11% अभ्यर्थी सफल हुए थे। हालांकि 2024 में स्थिति बेहतर रही और लगभग 20% उम्मीदवारों ने परीक्षा क्वालिफाई की। शिक्षाविदों का कहना है कि सीजीटेट में गणित और अंग्रेजी सेक्शन सबसे चुनौतीपूर्ण होते हैं, इसलिए अभ्यर्थियों को इन विषयों की गहराई से तैयारी करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: साइक्लोन मोंथा से बदलेगा छत्तीसगढ़ का मौसम, तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना, जानें आपके जिले का हाल

भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद 

वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार कर रहा है। अनुमान है कि नए साल की शुरुआत में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जाएगी। शिक्षा विभाग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे पात्रता परीक्षाओं की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि भर्ती की प्रक्रिया शुरू होते ही वे आवेदन करने के योग्य हो सकें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur Sex Racket: रायपुर में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, अश्लील चैट्स वायरल, पढ़िए पूरा WhatsApp मैसेज

Chhattisgarh Teacher Recruitment CG Teacher Recruitment 2026 CGTET 2026 CTET 2026 Chhattisgarh Teachers Vacancy Teacher Eligibility Test Chhattisgarh Lecturer Recruitment Chhattisgarh CG Shikshak Bharti 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें