/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Shikshak-Bharti-2025-.webp)
CG Shikshak Bharti 2025
वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद विभाग के अवर सचिव ने माध्यमिक शिक्षा संचालनालय (DPI) को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप लिया गया है, जिन्होंने कुछ महीने पहले धमतरी में आयोजित सुशासन तिहार में नई शिक्षक भर्ती का ऐलान किया था।
तीन श्रेणियों में होगी भर्ती
स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में तीनों श्रेणियों (व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक) के पद शामिल किए गए हैं। विभाग ने भर्ती का विस्तृत ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) को सौंपी जाएगी।
[caption id="attachment_922214" align="alignnone" width="1082"]
CG Shikshak Bharti 2025[/caption]
व्यापम जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन की तिथि जारी करेगा। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी और व्यवहारिक बनाया जाएगा ताकि किसी प्रकार का विवाद न हो।
शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम
सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में कुल 30,000 शिक्षकों की भर्ती करना है। इससे प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। तीन साल बाद हो रही इस भर्ती से हजारों बेरोजगार युवाओं में उम्मीद जगी है।
पिछली सरकार के कार्यकाल में 14 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिनमें से केवल 10 हजार नियुक्तियां ही पूरी हो पाई थीं। अब मुख्यमंत्री साय की पहल पर यह नई भर्ती प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव ला सकती है।
जल्द जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम
भर्ती आदेश जारी होते ही प्रदेशभर में युवा अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। शिक्षण संस्थानों और तैयारी केंद्रों में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद के साथ तैयारियां तेज हो गई हैं। व्यापम की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें