हाइलाइट्स
- मुख्यमंत्री विष्णु साय आज करेंगे कैबिनेट मीटिंग
- 33 हजार शिक्षक भर्ती पर कैबिनेट में लग सकती है मुहर
- बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम साय को भेजी नोटशीट
CG Shikshak Bharti 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (CG Shikshak Bharti 2024) समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु साय, बुधवार 19 जून को कैबिनेट की मीटिंग का नेतृत्व करेंगे। यह बैठक दोपहर 3 बजे होगी। इस मीटिंग में 33 हजार शिक्षक भर्ती पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है।
इससे पहले शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षकों की कमी की सबसे बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए 33 हजार टीचर्स की भर्ती करने की घोषणा की थी। इसके लिए अग्रवाल ने बकायदा सीएम विष्णुदेव साय को नोटशीट भी भेजी है।
प्रदेश में 78 हजार पद खाली
छत्तीसगढ़ शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इससे पहले बताया कि प्रदेश में 78 हजार शिक्षकों (CG Shikshak Bharti 2024) के पद रिक्त हैं, इसके लिए उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय को नोटशीट भेजी गई। वहीं, शिकक्ष भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी मार्क किया है, ताकि भर्ती के लिए वित्त विभाग की तरफ से भी तत्काल मंजूरी मिल जाए।बेरोजगार शिक्षकों (CG Teacher Vacancy 2024) के लिए होगा बड़ा अवसर होगा
शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को इस्तीफा सौंपा दिया था। हालांकि, इसके बावजूद वह कुछ समय के लिए शिक्षा मंत्री बने रहेंगे। अगर अग्रवाल के मंत्री पद छोड़ने से पहले यदि राज्य में शिक्षक पदों की भर्तियां शुरू हो जाती हैं तो इससे शिक्षित बेरोजगार (CG Teacher Vacancy 2024) और प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एक बड़ा अवसर होगा।
बता दें कि, इससे पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश ने करीब चौदह हजार टीचर्स की भर्तियां की थीं। इनकी नियमित शिक्षकों के रूप में रिक्ती की गई थी। वहीं, शिक्षकों (CG Shikshak Bharti 2024) को एलबी शिक्षक के रूप में नियुक्ति प्रदान की गई थी। हालांकि, उनकी भर्तियां निकायों की ओर से नहीं बल्कि शिक्षा विभाग की तरफ से की गई थी।
मोदी की गारंटी को करें पूरा
टीचर्स की नियुक्ति विषयवार होना चाहिए। प्राइमरी स्कूलों में 4, मिडिल स्कूलों में 6 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में छह-छह विषयों की पढ़ाई होती है। इसके मुताबिक ही विषय विशेषज्ञ टीचर्स को रखा जाए। इसका भी ध्यान रखना होगा।
साय कैबिनेट बैठक (CG Shikshak Bharti 2024) की यह बैठक महानदी भवन मंत्रालय में रखी गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही प्रशासनिक ढांचे को और बेहतर करने के लिए इस बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून के लिए करना पड़ेगा इंतजार, प्रदेश के कुछ स्थानों में आज बारिश के आसार
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर: इस दिन तक करा लें नवीनीकरण, नहीं तो राशन मिलने में होगी परेशानी