Advertisment

शशांक सिंह: बिलासपुर बुल्स के कप्तान से बने IPL स्टार: PBKS ने गलती से खरीदा, खेला तो बन गए लोगों के दिलों का हीरो

Shashank Singh: शशांक सिंह: बिलासपुर बुल्स के कप्तान से बने IPL स्टार, PBKS ने गलती से खरीदा, खेला तो बन गए लोगों के दिलों का हीरो

author-image
Harsh Verma
Shashank Singh

Shashank Singh: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru - RCB) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया।

Advertisment

हालांकि इस रोमांचक मुकाबले में एक ऐसा चेहरा सामने आया जिसने जीत-हार से कहीं बढ़कर फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली – वो थे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बल्लेबाज़ शशांक सिंह (Shashank Singh)।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिली इतने करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता: विकास को मिलेगी रफ्तार, वित्तमंत्री बोले- मोदी सरकार का धन्यवाद

आखिरी ओवर में दिखाया दम, जीत से चूके बस एक पल

RR vs PBKS IPL 2025 Punjab Kings Change Shashank singh Name Shashank de Villiers vs Rajasthan Royals - बदल गया शशांक सिंह का नाम! राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी के बाद पंजाब

जब पंजाब को 12 गेंदों में 41 रन चाहिए थे, तब उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी थीं। लेकिन शशांक सिंह ने हार नहीं मानी। उन्होंने 19वें ओवर में 13 रन बटोरे और फिर आखिरी ओवर में चौका और तीन छक्के लगाकर 22 रन ठोक डाले।

Advertisment

हालांकि टीम को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और वे 6 रन से मैच हार गई। शशांक सिंह नाबाद 61 रन (30 गेंदों में 6 छक्के) बनाकर लौटे और दर्शकों की तालियों ने उनके संघर्ष को सलाम किया।

फैन्स ने शशांक की तारीफ़ों के पुल बांधे

मैच के अंतिम क्षणों में जब कैमरा विराट कोहली (Virat Kohli) की नम आंखों पर ठहरा, वहीं शशांक सिंह भी भावुक हो चुके थे। उनकी आंखें भी छलक पड़ी थीं। साथी खिलाड़ियों और कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने उन्हें गले लगाकर हौसला बढ़ाया।

विराट कोहली को रोते हुए पूरी दुनिया ने देखा, शशांक सिंह के आंसुओं को किया नजरअंदाज, फैंस ने मचाया बवाल! | Republic Bharat

सोशल मीडिया पर फैन्स ने जहां शशांक की तारीफ़ों के पुल बांधे, वहीं ब्रॉडकास्टर को कोहली-केंद्रित कवरेज को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा।

Advertisment

नीलामी की ‘गलती’ बनी किस्मत की सबसे बड़ी जीत

आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने गलती से शशांक सिंह को खरीद लिया था। असल में फ्रेंचाइज़ी किसी और खिलाड़ी को लेना चाहती थी, लेकिन यह 'गलती' पंजाब के लिए सौभाग्यशाली साबित हुई।

2024 और 2025 के दोनों सीज़न में शशांक ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। इसी कारण 2025 में उन्हें ₹5.5 करोड़ में रिटेन किया गया।

परिवार से मिला मजबूत सहारा

शशांक के पिता शैलेश सिंह एक अनुशासित आईपीएस (IPS) अधिकारी रहे हैं, वहीं मां सुनीता सिंह रिलायंस (Reliance) में कार्यरत रहीं। बहन श्रुतिका सिंह ओएनजीसी (ONGC) में अधिकारी हैं।

Advertisment

पिता ने उनके लिए घर में ही टर्फ पिच बनवाई ताकि अभ्यास में कोई रुकावट न हो। यह पारिवारिक समर्पण शशांक के संघर्ष में हमेशा उनके साथ रहा।

मुंबई से छत्तीसगढ़ तक का संघर्षपूर्ण सफर

शशांक ने अपने करियर की शुरुआत मुंबई (Mumbai) से की, लेकिन उन्हें सीमित मौके मिले। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ की रणजी टीम (Chhattisgarh Ranji Team) से जुड़ने का फैसला लिया, जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (CSCS) की टी-20 लीग में बिलासपुर बुल्स (Bilaspur Bulls) के कप्तान भी हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रायपुर में शिक्षकों की काउंसिलिंग पर लगा ब्रेक: ऐसा क्या हुआ कि बीच में ही रोकनी पड़ी प्रक्रिया? अफसर भी थे लापता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें