CG Sex CD Scandal Case Update: छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में मंगलवार को रायपुर कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए।
सीबीआई ने दावा किया कि विवादित सीडी 95 हजार रुपये में बनाई गई थी और दिल्ली में इसकी कॉपी तैयार की गई। कोर्ट में सीबीआई ने अपनी बहस पूरी कर ली है, जबकि आरोपियों के वकीलों ने 4 मार्च को अपनी दलीलें रखने का समय मांगा। मामले में अब अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।
कोर्ट में क्या हुआ?
मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा, विजय पांड्या और विजय भाटिया कोर्ट में मौजूद रहे। इससे पहले 4 फरवरी को कुछ आरोपी अलग-अलग कारणों से कोर्ट में पेश नहीं हो पाए थे। बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि सीबीआई ने आरोपी कैलाश मुरारका और अन्य के खिलाफ जांच पर अपनी दलीलें पेश कीं। अब 4 मार्च को आरोपियों के वकील अपनी बहस करेंगे।
सेक्स सीडी कांड क्या है?
यह मामला अक्टूबर 2017 में सामने आया था, जब छत्तीसगढ़ में एक कथित सेक्स सीडी सामने आई। इसे पूर्व मंत्री राजेश मूणत से जोड़कर देखा गया। रायपुर के सिविल लाइन थाने में इसकी एफआईआर दर्ज की गई। बाद में पुलिस ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया। मामले के तूल पकड़ते ही कांग्रेस ने इसे तत्कालीन भाजपा सरकार की साजिश बताया।
हालांकि, सितंबर 2018 में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बघेल ने जमानत लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस ने प्रदेश भर में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए। इसके बाद नवंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई और भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने।
कौन हैं आरोपी?
इस मामले में मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या और विजय भाटिया हैं। एक अन्य आरोपी रिंकू खनूजा की 6 जून 2018 को आत्महत्या के कारण मौत हो गई थी। सीबीआई ने 2018 में चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन इस पर सुनवाई में देरी होती रही।
सीबीआई का दावा
सीबीआई का कहना है कि अगस्त 2017 में रिंकू खनूजा और विजय पांड्या ने सीडी बनवाई। 14 अगस्त 2017 को रिंकू, विजय और कैलाश मुरारका मुंबई गए, जहां वे दो दिनों तक एक होटल में ठहरे। सीबीआई के अनुसार, तीनों ने मुंबई में मानस साहू के स्टूडियो में सीडी देखी। सरकारी गवाह लवली खनूजा ने भी सीबीआई को बताया कि 23 अगस्त को रिंकू ने उनसे इस मामले में संपर्क किया था।
राजेश मूणत का बयान
पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिनके नाम से इस सीडी को जोड़ा गया था, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरा न्याय जनता कर चुकी है, जो दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। किसी पर उंगली उठाने से पहले यह याद रखना चाहिए कि तीन उंगलियां खुद की तरफ भी होती हैं। ऊपर वाला बैठा है, न्याय जरूर मिलेगा।”
ये भी पढ़ें: CG Liquor Scam Case: रायपुर में कांग्रेस कार्यालय पहुंची ED की टीम, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से कर रही पूछताछ
आगे क्या होगा?
इसके बाद अब न्यायिक प्रक्रिया तेज हो गई है, और 4 मार्च को आरोपियों के वकील अपनी दलीलें रखेंगे। यह मामला सात साल से अधिक समय से लंबित है और छत्तीसगढ़ की राजनीति में इसका गहरा प्रभाव रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है और इससे राज्य की राजनीति में क्या नई उथल-पुथल होती है।