Advertisment

CG SET 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाह रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

CG SET 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाह रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

author-image
Harsh Verma
CG SET 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाह रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

   हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर
  • छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
  • 5 साल बाद होने जा रही है CG सेट परीक्षा
Advertisment

CG SET 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (Chhattisgarh State Eligibility Test 2024) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा अवसर है. प्रदेश में CG सेट परीक्षा 5 साल बाद होने जा रही है. बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा (CG SET 2024) साल 2019 में आयोजित हुई थी.  

प्रदेश के जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे 13 मई से vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर सीजी सेट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024  (Chhattisgarh State Eligibility Test 2024) का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा. यह दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी. जिसमें पेपर 1 होगा. वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा. दूसरी शिफ्ट में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

   19 विषयों के लिए होगी परीक्षा 

इस बार SET का आयोजन 19 विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास,  राजनीति विज्ञान, फिजिकल साइंस, भूगोल, मैथमेटिकल साइंस, केमिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस, लाइफ साइंस, कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशन, लॉ, मनोविज्ञान, संस्कृत, लाइब्रेरी साइंस और होम साइंस में किया जाएगा.

Advertisment

   एग्जाम सेंटर देखें

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024  (Chhattisgarh State Eligibility Test 2024) के लिए एग्जाम सेंटर बिलासपुर, अंबिकापुर,  जगदलपुर, दुर्ग,  दंतेवाड़ा, रायपुर, कांकेर और जशपुर में बनाए जाएंगे.

   एग्जाम फीस और शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 700 रुपए फीस देना होगा. हालांकि, राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए फीस माफ है. वहीं इस परीक्षा के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट या SET या पीएचडी पास होना जरूरी है.

   कैसे करें आवेदन?

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (CG SET 2024) के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं. मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें. लॉग इन के बाद फॉर्म भरें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म सबमिट कर दें. इसका प्रिंट लेकर रखें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में अब वित्त विभाग की अनुमति के बिना नहीं हो सकेंगी सीधी भर्ती, इन नियुक्तियों पर आदेश लागू नहीं

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें