Advertisment

छत्तीसगढ़ में स्व-सहायता समूह लोन के नाम पर महिलाओं से करोड़ों की ठगी: 10 जिलों की करीब 40 हजार महिलाओं को बनाया शिकार

Chhattisgarh (CG) Self-help Group Rs 350 Crores Loan Scam Case; छत्तीसगढ़ के करीब 10 जिलों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ठगने का बड़ा मामला सामने आया है।

author-image
Manya Jain
Chhattisgarh Self-Help Group Loan Scam

Chhattisgarh Self-Help Group Loan Scam

Chhattisgarh Self-Help Group Loan Scam: छत्तीसगढ़ के करीब 10 जिलों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को ठगने का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश कोरबा, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, बिलासपुर, बालौद सहित अन्य जिलों में करीब 40,000 महिलाओं से बैंक से लोन दिलाने और उन पैसों को कंपनियों में इन्वेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

Advertisment

बताया  जा रहा है कि इस ठगी में करीब 350 करोड़ की राशि हड़पी गयी है। हैरानी की बात ये है की 20 से ज्यादा गावों में इन ठगों ने महिलाओं को खेती और व्यापार के झूठे सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाया है।

10 से 12 बैंकों से लिया लाखों का लोन

इस ठगी का शिकार होने वाली कई महिलाएं तो ऐसी भी हैं जिनके पास जमीन तक नहीं है, फिर भी उनके नाम पर 10 से 12 अलग-अलग बैंक्स से तीन से चार लाख रूपए तक का लोन लिया गया है।

दरअसल, लोन देने से पहले कोरबा जिले की फ़्लोरा मैक्स और बालौद की सप्तऋषि संस्थान के संचालकों ने महिलाओं को यह विश्वास दिलाया था कि लोन की किस्तें वे खुद चुकाएंगे।

Advertisment

कोरबा, जांजगीर और बालोद जिले की महिलाओं को इसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। यह पूरी लोन की राशि फ्लोरा मैक्स कंपनी और सप्तऋषि संस्थान में इन्वेस्ट करवाया गया है।

दो साल से चल रही थी ठगी 

जानकारी के अनुसार महिलाओं को लोन की केवल 5 से 10 प्रतिशत राशि दी गई है, जबकि बचा हुआ पैसा अपनी कंपनी में निवेश किया गया है। यह धोखाधड़ी लगभग दो साल पहले शुरू हो गयी थी। लेकिन एक साल बाद लोगों को इसका अंदाज़ा लग गया था।

शुरुआत में ठगों ने कुछ किस्तों का भुगतान कर विश्वास हासिल किया। इसके बाद सिबिल स्कोर बेहतर दिखाने के बहाने बड़ी राशि के लोन दिलवाए गए और फिर पूरी ठगी को अंजाम दिया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना फर्जीवाड़ा: सनी लियोनी का पोस्‍ट, MLA प्रतिनिधि के रिश्‍तेदारों के नाम; एक्‍ट्रेस के नाम से ली राशि

दस्तावेजों में भी सामने आई गड़बड़ी 

जांच में यह भी पता चला कि महिलाओं को उनकी खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद 10-12 बैंकों से लोन दिया गया था। महिलाओं का कहना है कि उन्हें एक घंटे के अंदर लोन मिल जाता था।

कई मामलों में, लोन जाली हस्ताक्षरों के माध्यम से पारित किया गया था, यहां तक ​​​​कि उनके पति के हस्ताक्षर भी नहीं थे। साफ है कि माइक्रोफाइनेंस कंपनियों की भूमिका संदिग्ध हो सकती है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी का मामला: सनी लियोनी के नाम से अकांउट बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी के मामले में नया मोड़ आया है। योजना के अंतर्गत कुछ गड़बड़ी होने के चलते करीब 1031 महिलाओं के खातों को होल्ड कर दिए गए हैं।

[caption id="attachment_728524" align="alignnone" width="922"]Mahtari-Vandan-Yojna-Scam Mahtari-Vandan-Yojna-Scam[/caption]

इस मामले में आधार कार्ड और बैंक की पासबुक में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। जिसमें सनी लियोनी के नाम से एक खाता सामने आया था। इसके अलावा तीन अविवाहित महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिल रहा था।

अब इस मामले में सनी लियोनी के नाम से खाता बनाने वाले साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Chhattisgarh Loan Scam Women Fraud Self-help Group Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें