/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KDvzaDTC-CG-Cancelled-Trains-List.webp)
CG Trains Cancelled
CG 8 Trains Cancel: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway – SECR) के रायपुर रेल मंडल में यात्रियों के लिए अगले दो दिनों का सफर थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हथबंद–तिल्दा नेवरा रेल सेक्शन में Road Under Bridge (RUB) निर्माण एवं Relieving Girder Launching के लिए बड़ा ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक (Traffic Block) लिया गया है, जिसके चलते 23 और 24 नवंबर को कुल 8 MEMU एवं पैसेंजर ट्रेनें (Passenger Trains) रद्द रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक यात्रा योजनाएँ पहले से ही तैयार करने की अपील की है।
ट्रैफिक ब्लॉक कब और क्यों?
रेलवे के अनुसार 20, 22 और 23 नवंबर को अप, डाउन और मिडिल लाइन पर 3.5 से 4 घंटे का ब्लॉक लागू रहेगा। यह ब्लॉक सुरक्षित ट्रैकिंग, भविष्य सुविधा विस्तार और उच्च गुणवत्ता निर्माण कार्यों (Railway Infrastructure Upgradation) के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। रेलवे मानता है कि यह कार्य पूरे ज़ोन की भविष्य क्षमता बढ़ाने और तेज गति ट्रेनों के लिए सुरक्षित मार्ग तैयार करने का हिस्सा है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?
23 नवंबर
- 68728 रायपुर–बिलासपुर MEMU
- 68719 बिलासपुर–रायपुर MEMU
- 68733 गेवरा रोड–बिलासपुर MEMU
- 68734 बिलासपुर–गेवरा रोड MEMU
- 58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
- 58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर
24 नवंबर
- 58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर
- 58202 रायपुर–बिलासपुर MEMU
इन ट्रेनों का रूट बदलेगा / बीच में समाप्त होगी सेवा
20 और 23 नवंबर को
- 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया MEMU: बिलासपुर में ही समाप्त
- 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा MEMU: बिलासपुर से ही शुरू
इस अवधि में बिलासपुर–गोंदिया सेक्शन पर आंशिक रद्द सेवा लागू रहेगी।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य भविष्य में बेहतर एवं सुरक्षित रेल संचालन, भारी भार आवागमन, आधुनिक परिवहन योजना तथा ब्रिजिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के तहत किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि IRCTC, NTES (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) और रेलवे हेल्पलाइन से रियल-टाइम अपडेट लेते रहें।
जिन यात्रियों ने अग्रिम बुकिंग की है, वे फुल रिफंड एलिजिबिलिटी के लिए काउंटर/ऑनलाइन क्लेम प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। रायपुर मंडल ने स्पष्ट कहा कि असुविधा अस्थायी है, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर यात्रा गुणवत्ता, सुरक्षा और ऑपरेशन कैपेसिटी में बड़ी वृद्धि होगी।
NTES पर देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
भारतीय रेल ने जारी की लिस्ट
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (Railway Cancelled Trains List) जारी कर दी है।
लिस्ट देखने के लिए ऑफिशियल लिंक
आप इस लिंक पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं -
NTES Official Website
यहां आपको Exceptional Trains का विकल्प दिखाई देगा। इसी सेक्शन में जाकर आप रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।
असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन भी दी है। आप NTES/139 रेलवे पूछताछ सेवा पर कॉल करके भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं।
ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
- सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
- स्क्रीन पर दाईं ओर टॉप पैनल में Exceptional Trains लिखा होगा, उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे, जिनमें से Cancelled Trains चुनें।
- अब तय करें कि आपको पूर्ण (Fully Cancelled) या आंशिक (Partially Cancelled) ट्रेन की लिस्ट देखनी है।
- इसके बाद Cancelled Trains List Today पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे कि वेबसाइट पर दी गई तारीख उसी दिन की हो, जिस दिन की लिस्ट आप देखना चाहते हैं।
डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की जानकारी
इसी प्रक्रिया से आप रिशेड्यूल (Rescheduled Trains) और डायवर्ट (Diverted Trains) की लिस्ट भी देख सकते हैं। रेलवे इन लिस्ट को लगातार अपडेट करता है, इसलिए यात्रा से पहले वेबसाइट पर लेटेस्ट जानकारी जरूर चेक करें।
ये भी पढ़ें: CG Half Bijli Bill: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, 42 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें