/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-SDM-Transfer-2025.webp)
CG SDM Transfer list 2025
हाइलाइट्स
- कोरबा में चार एसडीएम का तबादला
- कलेक्टर अजीत वसंत ने जारी किया आदेश
- पाली और पोंडी-उपरोड़ा में नई पोस्टिंग
CG SDM Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने चार अनुविभागीय दंडाधिकारियों (SDM) के ट्रांसफर और पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जिले के तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर के पदस्थापना स्थल में परिवर्तन किया गया है।
इस तबादले के साथ जिले के कई अनुविभागों में नए प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे। आदेश जारी होने के बाद सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
पाली, कटघोरा और पोंडी-उपरोड़ा में नई नियुक्तियां
नवीन आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रोहित सिंह, जो कटघोरा में पदस्थ होने के बाद जिला मुख्यालय में तैनात थे, उन्हें अब पाली अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, पाली में पदस्थ एसडीएम सीमा पात्रे को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है।
इसके अलावा, कटघोरा सब डिवीजन के प्रभारी अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे को पोंडी-उपरोड़ा अनुविभाग का एसडीएम बनाया गया है। वहीं पोंडी-उपरोड़ा के एसडीएम तुलाराम भारद्वाज का तबादला जिला मुख्यालय कर दिया गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल जिला प्रशासन की कार्यकुशलता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया बताया जा रहा है।
देखें लिस्ट –
[caption id="attachment_921731" align="alignnone" width="1241"]
CG SDM Transfer list[/caption]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें