Advertisment

CG SDM Transfer: कोरबा जिले में प्रशासनिक फेरबदल, चार SDM के बदले गए स्थान, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

CG SDM Transfer 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चार SDM का तबादला किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने आदेश जारी कर नए पदस्थापन की घोषणा की है। जानें किसे कहां भेजा गया।

author-image
Shashank Kumar
CG SDM Transfer list 2025

CG SDM Transfer list 2025

हाइलाइट्स 

  • कोरबा में चार एसडीएम का तबादला
  • कलेक्टर अजीत वसंत ने जारी किया आदेश
  • पाली और पोंडी-उपरोड़ा में नई पोस्टिंग
Advertisment

CG SDM Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। कलेक्टर अजीत वसंत ने चार अनुविभागीय दंडाधिकारियों (SDM) के ट्रांसफर और पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, जिले के तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर के पदस्थापना स्थल में परिवर्तन किया गया है।

इस तबादले के साथ जिले के कई अनुविभागों में नए प्रशासनिक अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे। आदेश जारी होने के बाद सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

पाली, कटघोरा और पोंडी-उपरोड़ा में नई नियुक्तियां

नवीन आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रोहित सिंह, जो कटघोरा में पदस्थ होने के बाद जिला मुख्यालय में तैनात थे, उन्हें अब पाली अनुविभाग का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, पाली में पदस्थ एसडीएम सीमा पात्रे को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है।

Advertisment

इसके अलावा, कटघोरा सब डिवीजन के प्रभारी अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे को पोंडी-उपरोड़ा अनुविभाग का एसडीएम बनाया गया है। वहीं पोंडी-उपरोड़ा के एसडीएम तुलाराम भारद्वाज का तबादला जिला मुख्यालय कर दिया गया है। यह प्रशासनिक फेरबदल जिला प्रशासन की कार्यकुशलता और जवाबदेही बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया बताया जा रहा है।

देखें लिस्ट –

[caption id="attachment_921731" align="alignnone" width="1241"]CG SDM Transfer list CG SDM Transfer list[/caption]

ये भी पढ़ें:  CG Shikshak Bharti 2026: नए साल में 5000 शिक्षकों की होगी भर्ती, फरवरी में होगा CGTETऔर CTET एग्जाम, जानें पूरा प्रोसेस

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur Sex Racket: रायपुर में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, अश्लील चैट्स वायरल, पढ़िए पूरा WhatsApp मैसेज

chhattisgarh transfer news Chhattisgarh government orders छत्तीसगढ़ प्रशासनिक बदलाव CG SDM Transfer कोरबा एसडीएम तबादला SDM Posting Order Korba Collector Ajit Vasant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें