Advertisment

CG School Timing Change: छत्तीसगढ़ में बदला स्कूलों का समय, गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला, देखें नया टाइम टेबल

Chhattisgarh (CG) School Time Changed: छत्तीसगढ़ में 16 जून से नया सत्र शुरू, 17 से 21 जून तक सुबह 7 से 11 बजे तक स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने समय बदला, शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत हुआ। जानें पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh (CG) School Time Changed

Chhattisgarh (CG) School Time Changed

Chhattisgarh (CG) School Time Changed: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 17 जून से 21 जून 2025 तक सभी शासकीय और अशासकीय (सरकारी और प्राइवेट) स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी। गर्मी की तीव्रता और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे उन्हें दोपहर की तेज धूप से बचाया जा सके। बता दें कि, ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी हुआ है।

Advertisment

23 जून से सामान्य समय पर लगेंगी स्कूलें

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह बदला हुआ समय (CG School Time Changed) केवल एक सप्ताह के लिए लागू किया गया है। 23 जून 2025 से स्कूल पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगे, जैसा कि सामान्य शिक्षण व्यवस्था में होता है। समय परिवर्तन की जानकारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से भेज दी गई है ताकि इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

[caption id="attachment_839999" align="alignnone" width="1023"]Chhattisgarh (CG) School Time Changed छत्तीसगढ़ में स्कूलों के समय बदलने का आदेश[/caption]

शाला प्रवेश उत्सव से शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र

16 जून से छत्तीसगढ़ में नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर प्रदेशभर के स्कूलों में "शाला प्रवेश उत्सव" बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों को रंग-बिरंगे पोस्टर, स्वागत गेट और फूलों से सजाया गया। बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर और उपहार भेंट कर स्कूल में स्वागत किया गया।

Advertisment

शाला प्रवेश उत्सव में न केवल छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाया, बल्कि अभिभावकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों की उपस्थिति ने भी आयोजन को खास बना दिया। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी स्कूलों में नए विद्यार्थियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ा और नए सत्र को लेकर उत्साह का वातावरण बना।

ये भी पढ़ें:  CG School Bus Checking: स्कूल खुलने से पहले इन जिलों में बसों की हुई जांच, 116 में पाई गई गड़बड़ी, 89 के परमिट रद्द

बदलाव से विद्यार्थियों को मिलेगा राहत

भीषण गर्मी में जब देश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है, ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का यह निर्णय विद्यार्थियों के हित में एक राहतभरी पहल है। दरअसल, प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून का आगमन हो चुका है, लेकिन कई इलाके ऐसे भी हैं जहां भीषण गर्मी और धूप देखी जा रही है। इसी के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ शासन ने यह फैसला लिया है।

Advertisment

सुबह जल्दी स्कूल लगने से न केवल बच्चों को दोपहर की गर्मी से बचाव मिलेगा, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। साथ ही, स्कूलों को समय (CG School Time Changed) पर बंद कर अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को संभालने का भी अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  CG School Marksheet: इस जिले में अब होश में आया प्रशासन, रिजल्ट के एक महिने बाद आज बांटी जाएंगी 5वीं-8वीं की मार्कशीट

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
CG Education News CG School Timing 2025 छत्तीसगढ़ स्कूल समय बदलाव Shala Pravesh Utsav 2025 School Opening News Summer School Timing CG CG School Session 2025 CG School Time Changed Chhattisgarh (CG) School Time Changed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें