/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/G1BP7nj0-CG-School-News.webp)
CG School News
CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग (Chhattisgarh School Education Department) ने राज्य के 1106 शिक्षक वर्ग-1 (Teachers Grade-1 Promotion) को बड़ी राहत दी है। इन शिक्षकों को पदोन्नति देकर अब व्याख्याता (Lecturer Promotion in Chhattisgarh) बनाया जा रहा है। इसके लिए स्कूलों का आवंटन ओपन काउंसिलिंग (Open Counselling for Lecturer Posting) के जरिए किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगी।
काउंसिलिंग का आयोजन शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर रायपुर (Government College of Education, Shankar Nagar, Raipur) में किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत पदोन्नत शिक्षकों को उनके विषय और वरीयता के अनुसार स्कूलों का चयन करने का अवसर मिलेगा।
पहले दिन संस्कृत और गणित विषय के लिए होगी काउंसिलिंग
25 सितंबर 2025 को काउंसिलिंग का पहला दिन होगा, जिसमें संस्कृत (Sanskrit Lecturer Counselling) और गणित (Maths Lecturer Counselling) विषयों के लिए दो पालियों में प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। डायरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन (DPI) की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, सभी संबंधित शिक्षकों को निर्धारित समय पर अपने दस्तावेजों के साथ काउंसिलिंग स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
[caption id="attachment_901287" align="alignnone" width="1157"]
फाइल फोटो[/caption]
शिक्षकों को मिलेगा पसंदीदा स्कूल चुनने का मौका
पदोन्नत होने वाले शिक्षकों को अब व्याख्याता के रूप में राज्य के विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों (Higher Secondary Schools in Chhattisgarh) में पदस्थ किया जाएगा। काउंसिलिंग के जरिए उन्हें स्कूलों की लिस्ट दिखाई जाएगी और सीनियॉरिटी (Seniority) और विषय उपलब्धता (Subject Availability) के अनुसार वे अपनी पसंद के स्कूल का चयन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और मेरिट आधारित रखी गई है ताकि योग्य शिक्षकों को उनका वाजिब स्थान मिल सके।
प्रमोटेड शिक्षकों में उत्साह, स्कूलों को मिलेंगे अनुभवी व्याख्याता
राज्य भर के 1106 शिक्षकों के लिए यह पदोन्नति लंबे समय से प्रतीक्षित थी। अब जब सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं, तो पूरे राज्य में शिक्षकों के बीच उत्साह का माहौल है। इससे जहां उनके करियर में उन्नति होगी, वहीं छात्रों को अधिक अनुभवी और विषय विशेषज्ञ शिक्षकों (Experienced Lecturers for Students) से पढ़ने का लाभ मिलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग का यह निर्णय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा (Quality Education in Chhattisgarh) की दिशा में भी एक ठोस कदम माना जा रहा है।
दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचना अनिवार्य
जिन शिक्षकों को काउंसिलिंग में शामिल होना है, उन्हें अपने साथ निम्न दस्तावेज लेकर आने होंगे:
- पदोन्नति आदेश की प्रति
- सेवा पुस्तिका (Service Book)
- पहचान पत्र (ID Proof)
- मूल प्रमाण पत्र (Original Educational Documents)
- कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate, अगर कोई है)
उन्हें सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही स्थल पर पहुंचे, ताकि कोई असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें: Mahatari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ के महिलाओं को बड़ी सौगात, महतारी वंदन योजना से वंचित लाभार्थियों को जोड़ेगी सरकार
काउंसिलिंग के बाद जारी होगा पोस्टिंग ऑर्डर
काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद, स्कूलों के आवंटन की लिस्ट (Posting List) तैयार की जाएगी। यह सूची लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction - DPI Raipur) की आधिकारिक वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी। इसके आधार पर व्याख्याताओं को उनके नवीन स्कूलों में कार्यभार ग्रहण (Joining New Posting) करना होगा। इस पूरी प्रक्रिया को अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें