CG School Sports Calendar 2025 Bilaspur: स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने नया खेल कैलेंडर (Sports Calendar) जारी कर दिया है, जिसके अनुसार दो महीने तक जिले के विभिन्न खेल मैदानों में विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा देखने को मिलेगी। इस वर्ष 23 खेलों (23 sports) को शामिल किया गया है, जिसमें क्रिकेट (Cricket), फुटबॉल (Football), तीरंदाजी (Archery), हॉकी (Hockey), ताइक्वांडो (Taekwondo) जैसे प्रमुख खेल शामिल हैं।
10 सितंबर तक चलेंगी ब्लॉक और जिला स्तर की प्रतियोगिताएं
जारी कैलेंडर (CG School Sports Calendar) के मुताबिक 10 सितंबर 2025 तक विकासखंड और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन खेलों में 11 से 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। लगभग 1802 खिलाड़ी मैदान में दमखम दिखाएंगे। ब्लॉक स्तर पर चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर हिस्सा लेंगे और आगे चलकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (State level sports competition) का भी आयोजन होगा।
खेलों से बढ़ेगी हेल्थ अवेयरनेस और टीम भावना
राज्य सरकार का यह प्रयास स्कूली बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और हेल्दी लाइफस्टाइल (healthy lifestyle) को प्रोत्साहित करने का है। शिक्षक बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे और उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। इससे न केवल मानसिक और शारीरिक विकास होगा, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में भी इज़ाफा होगा।
बिलासपुर में इन ग्राउंड्स पर होंगी प्रतियोगिताएं
खेल आयोजनों के लिए पुलिस खेल मैदान, जिला कबड्डी संघ अमरैया चौक, सेजेस तिफरा, सेजेस गनियारी, डीकेपी कोटा, कन्या उमावि सरकंडा, सेजेस मंगला, जिला खेल परिसर बहतराई, समीर विद्या मंदिर तिलक नगर, छग उमावि बिलासपुर, संजय तरण पुस्तकालय, ऑफिसर क्लब, शाउमावि शिवतराई, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी सहित कई प्रमुख स्थलों को चयनित किया गया है।
प्रशिक्षकों को दी गई विशेष जिम्मेदारी
राजेश्वरी साहू, सुनील राव, रितेश यादव, डॉ. मिलिंद भानदेव जैसे अनुभवी खेल प्रशिक्षकों (sports trainers) को मैदान तैयार करने और खेल गतिविधियों के सुचारु संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। ये प्रशिक्षक अपने-अपने स्कूलों में बच्चों को ट्रेनिंग देकर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रहे हैं।
बिलासपुर से निकलेंगे राज्य के चैंपियन खिलाड़ी
इस खेल कैलेंडर (CG School Sports Calendar) के माध्यम से बिलासपुर (Bilaspur Chhattisgarh) में स्कूली खेलों को नया आयाम देने का प्रयास किया जा रहा है। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे बच्चों को करियर विकल्प (career in sports) भी मिलेगा और राज्य को भविष्य के चैंपियन खिलाड़ी भी।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Today: मानसून की रफ्तार धीमी, अगले 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण जिलों में कम होगी बारिश
भविष्य के खिलाड़ियों को मिलेगा मंच
छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की यह पहल बच्चों के समग्र विकास के साथ-साथ खेल संस्कृति (sports culture in school) को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खेल मैदान अब सिर्फ खेल का नहीं बल्कि बच्चों की प्रतिभा को पहचान देने का केंद्र बनेंगे।
ये भी पढ़ें: CG Ramlalla Darshan Train: छत्तीसगढ़ से इस दिन रवाना होगी श्रीरामलला दर्शन के लिए विशेष ट्रेन, निशुल्क होगी यात्रा
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।