रायपुर। CG School Praveshotsav: छत्तीसगढ़ में आज सोमवार से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई। राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में सीएम भूपेश बघेल रायपुर के जेएन पांडे स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भूपेश बघेल बच्चों को तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया। सीएम ने स्कूली बच्चों के लिए गणवेश वितरित किए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जेएन पांडेय शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा कर राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी।
बच्चे ही हमारा भविष्य हैं
नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य हैं। इनके लिए शिक्षा का बेहतर वातावरण देना और संसाधन तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है। सीएम ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल और अनुशासन भी जरूरी है। छात्र जीवन में समय की कीमत समझनी होगी।
कॉलेजों में प्रवेश के लिए आज सेमवार को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। 26 जून से 7 जुलाई तक छात्रों को प्रवेश लेना होगा।
आज जेएन पांडेय शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी विद्यालय, रायपुर में मां सरस्वती की पूजा कर राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया।
सभी विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई एवं बच्चों के… pic.twitter.com/EAcDd8vjrb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
जगदलपुर में भी खुले शिक्षा के मंदिर के पट
इधर, जगदलपुर में ग्रीष्मावकाश के बाद शिक्षा के मंदिरों का पट आज शाला प्रवेश उत्सव अभियान के साथ खुला। इस मौके पर पीजी कॉलेज जगदलपुर के मैदान में समारोह पूर्वक बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेशोत्सव करवाया गया।
प्रवेश उत्सव के साथ ही बच्चों को गणवेश और पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल का वितरण भी यही किया गया। इस मौके पर मंच से अतिथियों ने बच्चों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी और मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने कहा।
प्रशासन का फोकस इस सत्र में नए स्कूल खोलने के साथ ही आत्मानंद स्कूलों का अपग्रेडेशन है। बस्तर कलेक्टर के मुताबिक जो स्कूल मरम्मत योग्य हैं, उनकी मरम्मत करवाई जाएगी और जो मरम्मत योग्य नहीं हैं उन्हें डिस्मेंटल किया जाएगा। उन्होंने प्रवेश उत्सव में शामिल सभी बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
सरकार की पहल
-मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 29 हजार 284 स्कूल की मरम्मत
-लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत
-2023 में 4,318 बालवड़ियां खोली जाएंगी
-प्रदेश में 20 भाषा बोलियों में द्विभाषी पुस्तकें तैयार
-बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने का मिलेगा अवसर
कोरबाः स्कूल के पहले दिन नदारद रहे एचएम
छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आशा व्यक्त की है कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ, शाला प्रवेशोत्सव को सार्थक बनाते हुए नई ऊर्जा और नए संकल्प के साथ शिक्षा दान के कार्य में पूरे समर्पण के साथ जुट जाएंगे।
लेकिन कोरबा में सरकारी स्कूल के शिक्षकों सीएम भूपेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। कोरबा ब्लॉक के कई स्कूलों में शिक्षकों की घोर लापरवाही सामने आई है। भटगांव में संचालित शासकीय प्रायमरी स्कूल के हेड मास्टर स्कूल खुलने के पहले दिन ही नदारद रहे।
निर्धारित समय के अनुसार शिक्षकों को 9.45 में स्कूल पहुंचना है, लेकिन प्रधान पाठक रूप नारायण पटेल 10.30 बजे तक भी स्कूल नहीं पहुंचे। पहले दिन से ही शिक्षकों की लापरवाही सामने आने लगी है।
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh Weather Alert: लगातार जारी है जोरदार बारिश का सिलसिला, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Viral: छह साल के बच्चे ने बनाया अपना खुद का टाइम टेबल, देखकर हसी से हो जाएंगे लोट-पोट