Advertisment

CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आयोजित होगा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, हर विद्यालय की होगी निगरानी

CG School News: छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की शुरुआत की है। स्कूलों में सामाजिक अंकेक्षण, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की निगरानी, एवं मेंटरशिप नेटवर्क के जरिए गुणवत्ता सुधार के प्रयास किए जाएंगे।

author-image
Shashank Kumar
CG School News

CG School News

CG School News: छत्तीसगढ़ की साय सरकार (Sai Government CG) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया है- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान (Chief Minister Education Quality Mission) अब पूरे प्रदेश में तहसील व जिला स्तर तक लागू किया जाएगा। स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी कलेक्टर्स को इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Advertisment

स्कूलों का समुदाय आधारित मूल्यांकन

पहले चरण में राज्य के हर सरकारी स्कूल में सामाजिक अंकेक्षण (Social Assessment in Schools) किया जाएगा, जिसमें समुदाय, अभिभावक व शिक्षकों की भागीदारी के साथ बच्चों के शैक्षणिक स्तर व विद्यालय की ग्रेडिंग की जाएगी। इससे स्थानीय संदर्भ देख कर सुधार की दिशा स्पष्ट होगी।

मान‑प्रतिनिधि और अधिकारियों को जिम्मेदारी

अगले चरण में प्रत्येक जिले में जनप्रतिनिधियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दो-दो स्कूलों में मॉनिटर (Mentorship Role) के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इन्हें समय-समय पर स्कूलों की प्रगति पर निगरानी रखनी होगी, जिससे एक लीड मॉडल तैयार हो सके।

भाषाई तथा गणितीय कौशल पर ध्यान

शाला निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से बच्चों की स्थानीय भाषा व गणितीय कौशल (Language and Math Skills) पर ध्यान दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा जाएगा, जिससे मूलभूत सीखने क्षमता में सुधार आए।

Advertisment

जिला आधारित रैंकिंग और उत्कृष्ट स्कूल मॉडल

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत अब जिलावार रैंकिंग (District Ranking System) लागू होगी। इसके साथ ही, प्रत्येक विद्यालय को उत्कृष्ट स्कूल (Model School) बनाने के लिए मार्गदर्शन व सतत सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में स्तरगत सुधार हो।

मेंटरशिप नेटवर्क और संसाधन उपयोग का प्रभाव

चुनिंदा स्कूलों में कॉलेज एवं अन्य विभागों से मेंटर (Mentor Teachers) नियुक्त किए जाएंगे, ताकि अकादमिक समर्थन सुनिश्चित हो। साथ ही, स्कूलों में उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी व नियोजित उपयोग, समय पर शिक्षक-छात्र उपस्थिति (Attendance Focus), और शिक्षक‑वर्ग को गैर‑शिक्षकीय कार्यों से मुक्ति (Administrative Duty Reduction) देने पर जोर दिया जाएगा।

संरचित हाई-सेकेंडरी स्कूल मॉडल

राज्य के सभी हाईयर सेकेंडरी स्कूलों (Higher Secondary) को शाला संकुल (School Complex) में विकसित किया जा रहा है, जो अन्य स्कूलों का मेंटरिंग का कार्य करेंगे। इससे योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा और अफसरों का मार्गदर्शन स्थायी व्यवस्था में बदल पाएगा।

Advertisment

[caption id="attachment_863242" align="alignnone" width="763"]CG School News CG School News[/caption]

[caption id="attachment_863243" align="alignnone" width="774"]CG School News CG School News[/caption]

ये भी पढ़ें:  CG News: अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़, ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रहे 215 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

राजनीतिक संदेश: शिक्षा में गुणवत्ता पर फोकस

इस पहल से स्पष्ट होता है कि साय सरकार (Sai Ministry) शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता (Quality Education in Government Schools) को बढ़ाने के लिए सामुदायिक भागीदारी, अकादमिक मेंटरशिप, और प्रशासनिक मूडल्स का प्रयोग कर रही है।

ये भी पढ़ें:  CG Police Promotion News: छत्तीसगढ़ पुलिस में पदोन्नति की बड़ी खबर, 68 ASI बनेंगे SI, योग्यता सूची जारी

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Chhattisgarh School News Chief Minister Education Quality Mission Chhattisgarh School Initiative CM Education Quality Mission CG Shiksha Abhiyan Government School Improvement Education Reform Chhattisgarh School Mentorship CG NEP 2020 Implementation Sai Government Education Campaign CM Education Drive CG Chhattisgarh School Improvement Social Assessment in Schools School Mentorship Model NEP 2020 Implementation CG School Complex CG Education Quality Campaign Raipur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें