CG School Fees Scam: छत्तीसगढ़ रायपुर में एक प्राइवेट स्कूल अकाउंटेंट से बच्चों की फीस के करीब 6 लाख 17 हजार रुपए पार कर दिए। इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपी महिला अकाउंटेंट ने छुट्टी ली। इसी के साथ ही अकाउंटेंट के अवकाश पर होने के बाद पैरेंट्स ने पुरानी फीस की रसीदों की मांग की। स्कूल प्रबंधन ने जब देखा तो पूरा मामला गड़बड़ी का खुला। इसके बाद गुढ़ियारी थाने में महिला अकाउंटेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस ने जानकारी दी कि महावीर अंग्रेजी स्कूल गुढ़ियारी में आरोपी सविता साहू 12 नवंबर 2022 से अकाउंटेंट (CG School Fees Scam) के पद पर काम कर रही हैं। इस बीच जब भी स्कूल में साल में एक बार ऑडिट होता है, सविता के द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता था। बीते जुलाई के महीने में महिला अकाउंटेंट ने स्वयं की शादी के लिए अवकाश लिया था। उस दौरान कोई पैरेंट्स पुरानी फीस रसीद लेने के लिए स्कूल पहुंचे।
फीस लेकर नहीं दी गई थी रसीद
पैरेंट्स ने स्कूल में स्टाफ के साथ बात की, इस दौरान पता चला कि फीस (CG School Fees Scam) लेकर उन्हें रसीद प्रदान नहीं की गई थी। कुछ कच्ची रसीद भी उन्होंने रखी थी। इस पर स्कूल प्रबंधन को शंका हुई और फिर ऑडिट किया गया। इस ऑडिट में लगभग 6 लाख 17 हजार रुपए स्कूल के खाते में जमा नहीं किए गए थे। इसके बाद प्रबंधन के द्वारा एफआईआर कराई गई। FIR में आरोप लगाया है कि सविता साहू के द्वारा लगभग 6.17 लाख का घोटाला किया गया है। गुढ़ियारी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, भोपाल और इंदौर में आज आधे दिन बाजार बंद