CG School Closed Notice Today: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने खास तौर पर जगदलपुर सहित बस्तर अंचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जगदलपुर के कलेक्टर एस. हरीश ने जिले के सभी स्कूलों को आज (2 जुलाई) के लिए बंद (CG School Closed Notice) रखने का आदेश जारी किया है। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
मध्यप्रदेश में भी तेज बारिश का दौर
उधर, छत्तीसगढ़ से लगे मध्यप्रदेश में भी मानसून का ‘स्ट्रॉन्ग सिस्टम’ एक्टिव हो गया है। राजधानी भोपाल सहित 25 जिलों में तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, कटनी जैसे जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
बालाघाट में 2 इंच, सीधी में सवा इंच, शिवपुरी में 1 इंच तक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। विभाग का कहना है कि मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आने वाले 24 घंटे बेहद संवेदनशील रहेंगे।
प्रशासन अलर्ट मोड में, लोगों से सतर्क रहने की अपील
बस्तर सहित कई जिलों में संभावित भारी वर्षा को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूल बंद (CG School Closed Notice) करने जैसे कदम ऐहतियातन उठाए गए हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
ये भी पढ़ें: ECI Action CG: छत्तीसगढ़ के इन राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग की सख्ती, जारी किया नोटिस, होगी डीलिस्टिंग की प्रक्रिया