रायपुर। इस साल की भारी बारिश CG School Closed Big Breaking चारों ओर तबाही चला रही है। फिर चाहे बात एमपी mp hindi news की हो या छत्तीसगढ़ Chheshgar news की। जी हां छत्तीसगढ़ CG News में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। प्रदेश के रायगढ़ और जांजगीर में कलेक्टर द्वारा तीन दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
स्कूलों में भरा पानी, महानदी उफान पर –
आपको बता दें प्रदेश के रायगढ़ और जांजगीर में प्रशासन हाई अलर्ट पर है। यहां भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए स्कूलों में 3 दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बारिश का जायजा लेने के लिए कलेक्टर और विधायकों ने निचली बस्तियों का दौरा किया है। इसी के साथ एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें इन जिलों में तेज बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। महानदी के उफान पर होने के चलते बाढ़ के हालात से लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।