Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में ट्रांजैक्‍शन घोटाला: कवर्धा SBI बैंक में मृतकों के खातों को एक्टिव कर 4 मैनेजर्स ने निकाले लाखों, अरेस्ट

Chhattisgarh Kawardha State Bank Managers Transaction Scam छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा में चार स्‍टेट बैंक के प्रबंधकों ने मृतकों के खातों से लाखों रुपए पार कर दिए। ये खाते डिएक्टिव थे। जिन्‍हें एक्टिवेट किया और लाखों रुपए का ट्रांजैक्‍शन कर दिया।

author-image
Sanjeet Kumar
CG SBI Manager Case

CG SBI Manager Case

रिपोर्ट: संतोष भारद्वाज, कवर्धा

CG SBI Manager Case: छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा में चार स्‍टेट बैंक के प्रबंधकों ने मृतकों के खातों से लाखों रुपए पार कर दिए। ये खाते डिएक्टिव थे। जिन्‍हें एक्टिवेट किया और लाखों रुपए का ट्रांजैक्‍शन कर दिया। इस मामले का पता चलने के बाद कवर्धा सिटी कोतवाली पुलिस ने SBI के 4 प्रबंधकों को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

इन प्रबंधकों पर फर्जी (CG SBI Manager Case) तरीके से ट्रांजैक्शन करने का आरोप है। जिन्‍होंने मृतकों के खातों को पहले एक्टिवेट किया। इसके बाद इन खातों से लाखों रुपए का ट्रांजैक्‍शन किया।

मृतकों के बंद खातों से निकाले लाखों

CG SBI Transaction Scam

कवर्धा जिले की पुलिस ने एसबीआई बैंक के 4 ब्रांच मैनेजर्स (CG SBI Manager Case) को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो इन अधिकारियों पर आरोप है कि उनके ब्रांच में मृतक लोगों के खाते जो वर्षों से बंद पड़े थे, उन खातों को एक्टिवेट कराया गया। इसके बाद उन खातों से लाखों रुपए निकाल लिए गए। जब खातेदार के रिश्तेदार सालो बाद बैंक गए तब उन्हें पता चला कि उनके परिजन के खातों की राशि निकाल ली गई है। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की।

परिजनों की शिकायत पर हुआ खुलासा

इसके बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की। तब पुलिस के तहकीकात से पता चला कि जो बैंक (CG SBI Manager Case) खाता सालों से बंद पड़े रहते थे। उसकी राशि आरबीआई के पास चली जाती थी, जिसे यह बैंक के अधिकारी चालाकी से उस खाते को पुनः एक्टिव कराकर उस खाती की राशि आहरण कर लेते थे। पुलिस ने ऐसे कृत्य से जुड़े एसबीआई बैंक के तत्कालीन चार अधिकारियों को अलग-अलग जगहों से अरेस्‍ट किया है। पुलिस इस मामले में और भी पूछताछ कर रही है।

Advertisment

और भी खाते जिनकी निकाली जा सकती है राशि

इस मामले में एसपी कवर्धा (CG SBI Manager Case) धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसे और भी खाते हो सकते हैं, जिनकी राशि इसी तरह से आहरण करने की अशंका है। सालों बीत जाने के कारण वास्तविक खातेदार भी इन खातों की पड़ताल नहीं करते है, इसका लाभ बैंक के ही अधिकारी इसी तरह से उठाते हैं।

इन आरोपियों को किया अरेस्‍ट

Kawardha Kotwali Thana

बैंक मैनेजर प्रतीक उइके

बैंक मैनेजर संजय प्रकाश जरीके पिता स्व. बीरसिंह जरीके

बैंक मैनेजर निशांत कुमार पिता अखिलेश झा

बैंक मैनेजर सूरज शर्मा पिता जितेंद्र शर्मा

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ पुलिस भर्ती अपडेट: दुर्ग, बालोद और बेमेतरा की भर्ती प्रोसेस में दस्‍तावेजों की होगी जांच, नई तारीख जारी

मंगली बाई के नाम से बनवाया फर्जी एटीएम

महिला मंगली बाई के डॉर्मेंट खाते (CG SBI Manager Case) से 82 हजार रुपए की निकासी हुई। इस पैसे को निकालने मंगली बाई के नाम पर फर्जी ATM कार्ड बनवाया गया। इस खाते से 40 हजार नकद और 40 हजार फूल सिंह नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए। ये ग्रीन चैनल के माध्यम से निकाले गए। इसके अलावा छितर सिंह के फिक्स्ड डिपॉजिट की 2,40,000 की राशि को मंगली बाई के खाते में ट्रांसफर कर निकाला गया है।

Advertisment

प्रतीक की पहले हो चुकी थी गिरफ्तारी

मुख्य आरोपी प्रतीक उइके को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। आज 17 दिसंबर 2024 को आरोपी संजय प्रकाश जरीके, सूरज शर्मा, निशांत कुमार और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: CG विधानसभा का शीतकालीन सत्र: अजय चंद्राकर ने अपने ही मंत्री को घेरा, पूछा स्‍मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट में कहां क्‍या हुआ?

Kawardha State Bank CG SBI Manager Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें