Advertisment

CG News:सर्पदंश की झूठी कहानी का भंडाफोड़, पुलिस ने डॉक्टर, वकील समेत 5 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, जानें पूरा मामला

CG Sarpdansh Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलासगुड़ी में 5 लोगों के खिलाफ सर्पदंश के नाम पर मुआवजा लेने के लिए कार्रवाई की गई।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG Sarpdansh Fraud

हाईलाइट्स: 

  • सर्पदंश के झूठे मामले का बिलासपुर में पर्दाफाश किया गया।
  • डॉक्टर, वकील समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई।
  • जहर खा युवक ने अपनी जान ली थी।
Advertisment

CG Sarpdansh Fraud: छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की जहरीली शराबएसएसपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को बिलासागुड़ी में एक बड़े मामले का खुलासा किया। उन्होंने मीडिया को बातचीत में बताया कि ग्राम पोड़ी निवासी शिव कुमार घृतलहरे (26) की 12 नवंबर 2023 को तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उल्टी और मुंह से झाग आने के बाद उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के कारण सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।

तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। इस दौरान मृतक के परिजनों ने शव पंचनामा के दौरान पुलिस को बताया कि शिव कुमार की मौत सांप के काटने से हुई है। पोस्टमॉर्टम करने वाली सिम्स अस्पताल की डॉ. प्रियंका सोनी ने भी अपनी रिपोर्ट में पैर पर सांप के काटने का निशान होने का उल्लेख किया। हालांकि, पुलिस को शव का पंचनामा करते समय पैर पर किसी भी तरह का सर्पदंश का निशान नहीं मिला।

CG Sarpdansh Fraud Case: जांच में सामने आई साजिश

मामले की जांच में सामने आया कि एक वकील ने डॉक्टर से फर्जी रिपोर्ट तैयार करवाई थी और परिजनों को झूठा बयान देने के लिए उकसाया था, ताकि मुआवजा हासिल किया जा सके। इलाज करने वाले डॉक्टर की राय से यह साजिश उजागर हो गई और मामला फर्जी साबित हुआ।

Advertisment

अन्य मामलों की भी जांच शुरू

इस घटना के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के सभी थानों को सर्पदंश से जुड़ी शिकायतों की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया है। फिलहाल जिले में ऐसे 12 मामले दर्ज हैं, जिनकी पुलिस द्वारा गहराई से जांच की जा रही है।

जहर खा कर की आत्महत्या

एसएसपी ने बताया कि बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला है। इसमें पोडी निवासी शिवकुमार धृतलहरे ने जहर खाया था और उसे अस्पताल में एडमिट किया गया था। इसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, इसके 2-3 दिन बाद उसकी मौत हो गई। मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हुआ। पोस्टमॉर्टम में स्नेक बाइट की रिपोर्ट दी गई थी। इसके बाद वकील के माध्यम से मुआवजे के लिए संबंधित विभागों में अर्जी लगाई गई। 

इसके बाद जब ये मामला हमारे संज्ञान में आया तो वकील, डॉक्टर, और मृतक के परिवार के लोग इसमें शामिल थे। दरअसल, स्नेक बाइट के मामलों में मुआवजे के रूप में शासन की तरफ से 4 लाख रुपए मिलते हैं। जब मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वकील ने हमें कहा था कि इसमें वे पैसे दिलाएंगे।

Advertisment

बिलासपुर हाईकोर्ट से भूपेश बघेल को झटका: पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव याचिका पर होगी सुनवाई, तकनीकी आपत्ति खारिज

Bilaspur High Court

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ दायर चुनाव याचिका (Election Petition) को खारिज करने की उनकी तकनीकी आपत्ति को अस्वीकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

CG news CG Crime News CG Sarpdansh news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें