Advertisment

छत्तीसगढ़ के युवाओं की बल्ले-बल्ले: राज्य सरकार के आयुष विभाग में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

छत्तीसगढ़ के युवाओं की बल्ले-बल्ले: राज्य सरकार के आयुष विभाग में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

author-image
Manya Jain
CG Sarkari Naukri

CG Sarkari Naukri

CG Sarkari Naukri: अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वालें हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. सभी युवाओं का सपना होता है कि वे सरकारी नौकरी करें. आमतौर राज्य में सरकारी नौकरी बहरती कम ही निकलती है.

Advertisment

जिसके कारण कई युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाती है. लेकिन आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी करने का नया मौका लेकर आए हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ आयुष विभाग में भर्ती निकाली है.

इस भर्ती के अंतर्गत विभाग में  184 पदों पर भर्ती की जाएगी. ये भर्ती राज्य सरकार द्वारा निकाली गई है. आप इस भर्ती में आवेदन करने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफीशियल वेबसाइट govthealth.cg.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती में लगभग आयुष विभाग के 184 पदों को भरा (Chhattisgarh Sarkari Naukri) जाएगा. जिसमें  आयुष डॉक्टर (स्नातकोत्तर - आयुर्वेद) के 10 पद, आयुष डॉक्टर (स्नातकोत्तर स्वस्थ वृत्त) 20 पद, आयुष डॉक्टर (स्नातकोत्तर - होम्योपैथी) 02 पद, आयुष डॉक्टर (स्नातकोत्तर - यूनानी) 01 पद, आयुष डॉक्टर (स्नातक - आयुर्वेद) 120 पद, आयुष डॉक्टर (स्नातक - होम्योपैथिक) 23 पद, आयुष डॉक्टर (स्नातक - यूनानी) 8 पद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की हड़ताल: शिक्षक संघ की महंगाई भत्‍ता समेत पांच प्रमुख मांग, चरणबद्ध आंदोलन आज से

कैसे करें आवेदन 

सबसे पहले आपको आयुष विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट govthealth.cg.gov.in पर जाना होगा.

जिसके बाद मेन्यू बार में भर्ती या करियर सेक्शन सेलेक्ट करें.

छत्तीसगढ़ आयुष विभाग भर्ती विज्ञापन ढूंढे और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.

सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़कर योग्यता के हिसाब से आवेदन करें.

फॉर्म भरने के बाद सरकारी डाक (Cg Ayush Department Bharti) से आवेदन के लिए सभी जरुरी भरकर भेजें.

सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटोग्राफ अपलोड करें.

आवेदन शुल्क देने के बाद प्रक्रिया को पूरा करें.

आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सही से उसे चेक करें. गलती होने पर उसे सुधारें.

फाइल चेकिंग के बाद ही फॉर्म को सबमिट करने के लिए जाएं.

सबमिट करने से पहले उसकी एक कॉपी अपने पास जरुर रखें.

ये है आवेदन शुल्क 

इस भर्ती में आवेदन के लिए आवेदकों को आवेदन करने के लिए शुल्क लगेगा. इस भर्ती के लिए आवेदन 10 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं. इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 नवम्बर 2024 है.

आयुष विभाग की ओर से ये आवेदन भी किया गया है कि (CG Govt Jobs) आवेदन करने से पहले Cg Ayush Department Bharti के पोर्टल पर जाकर नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें. आवेदक govthealth.cg.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में निकली भर्ती 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (एसआई), प्लाटून कमांडर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए इस महीने बड़ी संख्या में वैकेंसी निकलने जा रही है।

यह भर्ती इस बार पुलिस मुख्यालय से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ (CG Govt Jobs) व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया को लेकर पुलिस विभाग और व्यापमं के बीच चर्चा चल रही है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

इस बार कुल 600 से अधिक पदों पर भर्ती (Cg Ayush Department Bharti) की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: पुलिस विभाग में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Advertisment
chhattisgarh government Chhattisgarh Sarkari Job Chhattisgarh sarkari naukri CG Sarkari Naukri 2024 CG Govt Jobs Chhattisgarh Government Jobs 2024 Chhattisgarh Sarkari Naukri Jobs Cg Ayush Department Bharti CG AYUSH Department Recruitment CG AYUSH Department Recruitment 2024 AYUSH Department Recruitment Recruitment for 184 posts in AYUSH Department Vacancy in CG AYUSH Department Know the last date to apply
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें