Sarguja Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले (Sarguja District) में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र (Sitapur Police Station) के अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 (National Highway 43) पर हुआ, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio) ने सामने से आ रही एक बाइक (Bike) को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: संविदा कर्मचारी को मातृत्व अवकाश का नहीं मिला वेतन, HC ने कहा- अधिकारियों की इच्छा नहीं चलेगी
हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे, जिनमें से एक युवक पुल के नीचे गिर गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन समेत फरार हो गया।
मृतकों की पहचान उन मजदूरों के रूप में हुई है, जो रायगढ़ (Raigarh) की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी (Construction Company) में काम करते थे। हादसे के वक्त वे सीतापुर से काराबेल (Karabel) की ओर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल (Pradeep Kumar Jaiswal) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
लगातार हो रही दुर्घटनाएं चिंता की बात
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही और सुरक्षा उपायों की कमी से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर पुलों के आसपास संकेतक और स्पीड कंट्रोल की व्यवस्था न होने से ऐसे हादसे आम हो चले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: रायपुर में निगम की लापरवाही से गड्ढे में गिरे तीन बच्चे: सीवरेज टैंक के लिए खोदे गड्ढे को छोड़ा खुला, एक मासूम की मौत