SARGUJA: सरगुजा जिला के लखनपुर विकास खंड में फर्जी तरीके से किसानों के नाम लोन निकालने का मामला सामने आया है.आरोप है कि आदिम जाति सेवा सहकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से इस कारनामे को अंजाम दिया गया.इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब किसान खरीफ फसल की खेती करने के लिए बैंक लोन लेने गया.लेकिन बैंक मैनेजर ने ये कहकर वापस भेज दिया कि उसने पहले ही लोन ले लिया है…इस लोन को चुकाने के बाद ही दूसरा लोन दिया जाएगा.इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें किसान ने कर्ज लिया ही नहीं.और लोन पास हो गया.पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत प्रभारी कलेक्टर से की है..कलेक्टर का कहना है कि मामले की जांच एसडीएम को सौंपा है.