Advertisment

CG Giroud Ret Khadan Controversy: धमतरी में रेत खदान बंद कराने की मांग, आक्रोशित ग्रामीण CM हाउस घेराव के लिए रवाना

Chhattisgarh Dhamtari Giroud Sand Mine Controversy; छत्‍तीसगढ़ धमतरी ज़िले के मगरलोड ब्लॉक स्थित गिरौद रेत खदान को बंद कराने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण पदयात्रा करते हुए सीएम हाउस की ओर रवाना हुए, ताकि अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकें

author-image
Sanjeet Kumar
CG Sand Mine Controversy

CG Sand Mine Controversy

CG Sand Mine Controversy: छत्‍तीसगढ़ धमतरी ज़िले के मगरलोड ब्लॉक स्थित गिरौद रेत खदान (CG Sand Mine Controversy) को बंद कराने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण पदयात्रा करते हुए सीएम हाउस की ओर रवाना हुए, ताकि अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकें।

Advertisment

ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले भी कई बार जिला प्रशासन को आवेदन और निवेदन कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। लगातार अनसुनी होने के कारण अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

रास्ते में ही रोके गए ग्रामीण, प्रशासन दे रहा समझाइश

जैसे ही ग्रामीण बड़ी संख्या में पदयात्रा पर निकले, प्रशासन ने उन्हें रास्ते (CG Sand Mine Controversy) में ही रोक दिया। SDM कुरूद, तहसीलदार और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और साफ कह रहे हैं कि जब तक खदान बंद नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे।

Dhamtari Sand Mine Controversy

प्रदूषण और परेशानी से तंग हैं लोग

ग्रामीणों का आरोप है कि रेत खदान की वजह से गांव में धूल, शोर और ट्रकों की आवाजाही से भारी परेशानी हो रही है। खेती-किसानी भी प्रभावित हो रही है और स्थानीय लोगों की जिंदगी मुश्किल हो गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 1948 विश्व Red Cross Day पहली बार मनाया गया था।

अधिकारियों से नहीं मिली उम्मीद

ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली, इसलिए अब वे मुख्यमंत्री से सीधे न्याय की उम्मीद लेकर राजधानी रायपुर की ओर कूच कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: दुर्ग में 39.2 डिग्री पर पहुंचा पारा, पेंड्रा में 20.8, जानें आज प्रदेश का हाल

Advertisment
dhamtari news Giroud Sand Mine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें