Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में रेत माफियाओं की दबंगई: कॉन्‍स्‍टेबल की हत्‍या के बाद अब बालोद में पटवारी और पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

Chhattisgarh (CG) Sand Mafia Terror: छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है। पहले बलरामपुर में आरक्षक की हत्या कर दी थी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Sand Mafia

CG Sand Mafia

CG Sand Mafia: छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं की दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है। पहले बलरामपुर में आरक्षक की हत्या कर दी थी। इसके बाद अब बालोद जिले में भी रेत माफियाओं की हिम्मत और हिंसा ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला (CG Sand Mafia) में अवैध रेत भंडारण की जांच करने पहुंचे पटवारी और स्थानीय पत्रकार पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, पटवारी को मरकाटोला गांव में अवैध रेत भंडारण (CG Sand Mafia) की शिकायत मिली थी। वे मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, जहां एक पत्रकार भी कवरेज के लिए मौजूद थे। तभी रेत माफिया और उनके गुर्गों ने दोनों पर मिलकर हमला कर दिया। यह हमला पूर्व नियोजित और हिंसक था।

8 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

हमले की सूचना मिलते ही पुरुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही हैं।

CG Balod Sand Mafia

ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Tourism Sikkim Package: 6 दिन-5 रातों वाला सस्ता टूर पैकेज, घूमें दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिमपोंग, जानें डिटेल्स

Advertisment

पहले हुई बलरामपुर की घटना

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बलरामपुर में अवैध रेत खनन (CG Sand Mafia) रोकने के प्रयास में एक आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। उस मामले में बीती रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब बालोद में पटवारी और पत्रकार पर हमला प्रशासन के सामने नई चुनौती के रूप में सामने आया है।

प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले के कई रेत घाटों में बिना अनुमति उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है और संबंधित विभागों की कार्रवाई सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक सीमित है। यही कारण है कि रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और वे अब अधिकारियों व पत्रकारों पर भी हमला करने से नहीं डर रहे।

ये खबर भी पढ़ें: IPL 2025 में उठी Delhi Capitals को बायकॉट करने की मांग! सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Advertisment

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

Balod Patwari Chhattisgarh sand mafia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें