Advertisment

सक्ती जिले में ACB की कार्रवाई: डभरा के BMO 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ऑफिस के ही बाबू ने की शिकायत

CG ACB Action: सक्ती जिले में ACB की कार्रवाई, डभरा के BMO 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ऑफिस के ही बाबू ने की शिकायत

author-image
Harsh Verma
CG ACB Action

CG ACB Action: सक्ती जिले में आज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डभरा ब्लॉक के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) राजेंद्र कुमार पटेल को अपने ही कार्यालय में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई बीएमओ कार्यालय के बाबू उमेश कुमार चंद्रा की शिकायत पर की गई थी।

Advertisment

शिकायत से शुरू हुई कार्रवाई

6 अक्टूबर 2025 को वार्ड नंबर 12 डभरा निवासी उमेश कुमार चंद्रा, जो बीएमओ कार्यालय में बाबू के पद पर पदस्थ है, ने एसीबी इकाई बिलासपुर (Bilaspur ACB Unit) में शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में बताया गया कि यात्रा भत्ता बिल की राशि 81 हजार रुपए का भुगतान पहले ही हो चुका था, लेकिन बीएमओ राजेंद्र कुमार पटेल ने भुगतान के एवज में 32,500 रुपए रिश्वत की मांग की। इनमें से वह पहले ही 16,500 रुपए ले चुका था और 16,000 रुपए की और मांग कर रहा था।

एसीबी ने बिछाया जाल, रंगे हाथों पकड़ा गया बीएमओ

शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने का ट्रैप तैयार किया। तय मोलभाव के बाद आरोपी बीएमओ ने 15,000 रुपए रिश्वत लेने पर सहमति दी। एसीबी की टीम ने प्रार्थी को रकम देने भेजा और जैसे ही बीएमओ ने अपने कार्यालय में पैसे लिए, टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

पकड़े गए आरोपी से एसीबी ने रिश्वत की राशि 15 हजार रुपए बरामद कर ली। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (Prevention of Corruption Act, 1988) की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG Farmers Bonus:दिवाली से पहले किसानों को बड़ी राहत, कबीरधाम के 7,658 गन्ना उत्पादकों के खातों में पहुंचे 5.98 करोड़ रु

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें