Sai Cabinet Meeting: सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की आज बैठक मंत्रालय में हो रही है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है। इस दौरान प्रदेश में शुरू होने वाली धान खरीदी, नई उद्योग नीति, निकाय चुनाव समेत अन्य फैसलों पर चर्चा की जा रही है। इस दौरान प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
बैठक में धान खरीदी (Sai Cabinet Meeting) को लेकर चर्चा के बाद इसकी शुरूआत 15 नवंबर से की जा सकती है। इसको लेकर राजस्व मंत्री ने भी बड़ा बयान दिया था। इसके चलते ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 से ही धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इसके अलावा एक नवंबर को छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव को लेकर भी चर्चा की जा रही है।
इसको लेकर भी अहम प्रस्ताव लाया जा सकता है। वहीं निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने को लेकर आईएएस ऋचा शर्मा की रिपोर्ट पर भी चर्चा कर नया निर्णय राज्य सरकार के द्वारा लिया जा सकता है। इसके अलावा नई उद्योग नीति समेत अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती का रास्ता साफ: हाईकोर्ट का आदेश, SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर की जाएगी नियुक्ति