Advertisment

कोरबा में RTO की गुंडागर्दी: जांच के नाम पर अधिकारी और स्‍टाफ ने ट्रक ड्राइवर के साथ की मारपीट; लूट, वीडियो वायरल

Chhattisgarh Korba RTO Officer Viral Video Controversy: आरटीओ अधिकारी के द्वारा जांच के नाम पर ट्रक ड्राइवर से वसूली की है। इतना ही नहीं चालक के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG RTO Officer Viral Video

CG RTO Officer Viral Video

CG RTO Officer Viral Video: कोरबा जिले में आरटीओ अधिकारी व स्‍टाफ की गुंडागर्दी सामने आई है। आरटीओ अधिकारी के द्वारा जांच के नाम पर ट्रक ड्राइवर से लूट की है। इतना ही नहीं चालक के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है। इतना ही नहीं ड्राइवर को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी और थाने ले जाने का आरोप लगाया है।

Advertisment

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो (CG RTO Officer Viral Video) बना लिया गया। जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला उरगा थाने का है। थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो पर चुटकी ले रहे हैं।

चालक का मोबाइल और रुपए छीने

जानकारी मिली है कि उरगा थाना क्षेत्र में RTO अधिकारी ने अपनी टीम के साथ एक ट्रक चालक (CG RTO Officer Viral Video) के साथ मारपीट और रुपए छीने गए हैं। इन्‍हीं आरोपों के साथ मामले की शिकायत की गई है। इसमें बताया कि 19 नवंबर 2024 को कोरबा में CGO2J 8008 नंबर की गाड़ी की RTO टीम ने रोकी। इस दौरान इस ट्रक के ड्राइवर अनिल कुमार यादव से वाहन के कागजात मांगे।

वह कुछ कहता व कागजात दिखाता, इससे पहले ही आरटीओ टीम ने गाली गलौज व हाथापाई की। चालक का आरोप है कि RTO अधिकारी सहित उनके साथियों ने ड्राइवर का मोबाइल छीन लिया। साथ ही उसके पास से 1200 रुपए की लूट भी की। इसके बाद गाड़ी के कागज लेकर फरार हो गए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में नायब तहसीलदार-पुलिस विवाद: आज प्रशासनिक सेवा के कर्मचारियों का विरोध, सरकंडा थाने के सामने देंगे धरना

1.30 लाख की मांगी रिश्‍वत

ड्राइवर ने इस पूरे मामले की शिकायत की। इसमें आरोप (CG RTO Officer Viral Video) लगाया कि RTO अधिकारी ने उसे धमकी दी है। इसके साथ ही 1,30,000 रुपए की रिश्‍वत भी मांगी है। इस पूरी घटना का मामला उरगा थाने पहुंचा है। उरगा थाना पुलिस में ड्राइवर ने शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस इस पूरे केस की जांच में जुट गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Shaktishali Stri Vashikaran Mantra: स्त्री को वश में करने का शक्तिशाली स्त्री वशीकरण मंत्र क्या है, जानें करने का तरीका

Advertisment
Chhattisgarh Chhattisgarh RTO
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें