Advertisment

CG RTE Application : मुफ्त शिक्षा के लिए आवेदन शुरू, 80 हजार सीटों पर छात्रों को मिलेगा प्रवेश

CG RTE Application : मुफ्त शिक्षा के लिए आवेदन शुरू, 80 हजार सीटों पर छात्रों को मिलेगा प्रवेश, Application for free studies started, 80 thousand seats students will get admission

author-image
Bansal News
CG RTE Application : मुफ्त शिक्षा के लिए आवेदन शुरू, 80 हजार सीटों पर छात्रों को मिलेगा प्रवेश

CG RTE Application

रायपुर। प्रदेश भर के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए राशि की कमी के चलते पढ़ाई से वंचित न रहना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा आरटीई के तहत मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था कराई गई है। इस योजना के तहत आवेदन शुरू हो चुके है। बीपीएल कार्डधारक परिवार अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए आरटीई के तहत अवेदन कर सकते हैं। साल 2023-24 के लिए हो रहे इन एडमिशन के जरिए प्रदेश भर में कुल 80 हजार सीटों पर छात्रों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।

Advertisment

application for free studies

आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया गया था। जारी किए गए इस शेड्यूल के तहत 6 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद 11 अप्रैल से लेकर 11 मई तक आवेदनों के दस्तावेजों की जांच होगी। आवेदन करने के बाद सत्यापन किया जाएगा, इसके बाद पात्र पाए जाने वाले छात्र-छात्राओं की जारी की जाएगी। जानकार दी गई है कि स्कूलों में सीटो के आवंटन के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया जाएगा।

admission application

आरटीई के तहत आवेदन करने से पहले https://eduportal.cg.nic.in/rte/RTE_Adm_Letter22.pdf इस लिंक पर जाकर आवेदन से संबंधित नोटिफिकेशन देखा जा सकता है। बता दें कि ऑनलाईन आरटीई पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत वर्ष 2023-24 के लिए प्रवेश दिए जा रहे हैं। निजी विद्यालयों में दिए जाने वले इन प्रवेश की ऑनलाईन प्रोसेस की जा रही है। ऑनलाईन आरटीई प्रवेश प्रकिया के लिए विस्तृत निर्देश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं।

RTE Application

छात्र पंजीयन व अवेदन- 06 मार्च 2023 से 10 अप्रैल 2023
दस्तावेज जांच - 11 अप्रैल 2023 से 11 मई 2023
- लॉटरी एवं आबंटन - 15 मई 2023 से 25 मई 2023
- स्कूल दाखिला प्रकिया - 16 जून 2023 से 30 जून 2023

Advertisment

Raipur

द्वितीय चरण - छात्र पंजीयन (आवेदन)- 01 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023
- दस्तावेजों की जांच - 16 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023
- लॉटरी एवं आबंटन - 27 जुलाई 2023 से ०2 अगस्त 2023
- स्कूल दाखिला प्रकिया- 03 अगस्त 2023 से 14 अगस्त 2023

Chhattisgarh

publive-image

Chhattisgarh raipur cg notification Free Education application for free studies started CG RTE Application rte admission RTE Application Students will get admission on 80 thousand seats
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें