Advertisment

CG RTE Admission Fraud: छत्तीसगढ़ में RTE एडमिशन में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, EWS और BPL के बच्चों का मारा गया हक

CG RTE Admission Fraud: छत्तीसगढ़ में RTE के तहत बीपीएल और EWS बच्चों के गलत एडमिशन को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। सरकार ने कोर्ट में 591 शिकायतें मिलने की बात कही, वहीं वेबसाइट हैकिंग और कार्ड दुरुपयोग के आरोप भी सामने आए हैं। अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

author-image
Shashank Kumar
CG High Court on RTE Admission Fraud

CG High Court on RTE Admission Fraud

CG High Court on RTE Admission Fraud: छत्तीसगढ़ में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में गंभीर सुनवाई चल रही है। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि दुर्ग जिले में 74 बच्चों का गलत तरीके से एडमिशन हुआ है, जिसमें बीपीएल और अंत्योदय कार्ड का दुरुपयोग किया गया है। इतना ही नहीं, एडमिशन वेबसाइट को हैक करने के आरोप भी लगे हैं।

Advertisment

कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब

वरिष्ठ समाजसेवी सीवी भगवंत राव द्वारा दाखिल जनहित याचिका में कहा गया है कि गरीब वर्ग के बच्चों के हक को नजरअंदाज (CG RTE Admission Fraud) किया गया है। अधिवक्ता देवर्षि सिंह के जरिए दायर इस याचिका में पूर्व में चार दर्जन निजी स्कूलों को भी पक्षकार बनाया गया है। अब तक 4 बच्चों की ओर से रिट याचिका लगाई जा चुकी है।

CG High Court on RTE Admission Fraud

सरकार ने कहा- 2025 में मिली 591 शिकायतों में से ज्यादातर का समाधान हो चुका

राज्य सरकार की तरफ से कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025 में कुल 591 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से अधिकांश का समाधान किया जा चुका है। वहीं, 2024-25 की 31 शिकायतों का भी निपटारा कर दिया गया है।

Advertisment

शिक्षा सचिव का हलफनामा, वेबसाइट हैकिंग की जांच जारी

इस मामले (CG RTE Admission Fraud) में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने 5 मार्च 2025 को कोर्ट में हलफनामा दायर किया था। उन्होंने बताया कि अब तक आरटीई के तहत 1626 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1585 का निराकरण हो गया है, जबकि 41 शिकायतें अभी भी विचाराधीन हैं। दुर्ग और बिलासपुर से मिली 19 शिकायतों पर अलग से ध्यान दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें CG Transfer News: लंबे समय से एक ही जिले में जमे इन 58 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें तबादले की पूरी लिस्ट

कोर्ट ने राज्य को अगली सुनवाई में विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया

Advertisment

हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सरकार को निर्देश दिया है कि 11 जुलाई 2025 को होने वाली अगली सुनवाई से पहले सभी शेष शिकायतों की जानकारी और उनका निराकरण कैसे हुआ, इसका पूरा रिकॉर्ड न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। इससे पहले 6 मई को कोर्ट ने यह आदेश जारी किया था कि किसी भी शिकायतकर्ता के खिलाफ प्रतिकूल कार्रवाई न की जाए।

ये भी पढ़ें CG Principal Promotion: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य प्रमोशन को हाईकोर्ट की मंजूरी, सभी याचिकाएं खारिज, जानें HC ने क्या कहा?

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
RTE Admission 2025 Chhattisgarh RTE scam High Court Chhattisgarh RTE Durg RTE admission scam Right to Education Act complaints RTE hacking case EWS BPL student rights CG RTE Admission Fraud CG High Court on RTE Admission Fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें