Advertisment

बिलासपुर हाईकोर्ट आदेश: डकैती में लूटे गए सोने-चांदी के जेवर मालिकों को 23 साल बाद मिले, पुलिस को लगे 6 घंटे

Chhattisgarh Gariaband Dakaiti Robbery Case देवभोग पुलिस ने 2001 की बड़ी डकैती में लूटे गए सोने-चांदी के आभूषणों को उनके असली मालिक को 23 साल बाद मिले

author-image
Sanjeet Kumar
CG Robbery Case

CG Robbery Case

CG Robbery Case: छत्‍तीसगढ़ गरियाबंद में 23 साल पहले एक बड़ी डकैती हुई थी। इस घटना के बाद 23 साल तक लंबा इंतजार करना पड़ा। इतना ही नहीं इसके बाद भी हाईकोर्ट ने सख्‍ती दिखाई। तब जाकर देवभोग पुलिस ने 2001 में हुई डकैती में लूटे गए सोने-चांदी के जेवर को उनके मालिक उरमाल निवासी ओमप्रकाश गोयल के परिवार को दे दिया है।

Advertisment

देवभोग पुलिस ने परिवार और उनके अधिवक्ता ऋषभ अवस्थी की के सामने जब्‍त (CG Robbery Case) सामग्री को खोला। जहां डकैती के आभूषणों का मिलान किया। आभूषणों का मिलान करते समय पुलिस को छह घंटे का वक्‍त लगा। इसमें लूट के 15 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने के 35 प्रकार के जेवर थे। इन सब की कीमत 23 साल पहले करीब 20 लाख के आसपास थी।

इसलिए लंबित हो गया मामला

जानकारी के अनुसार साल 2001 में अविभाजित रायपुर (CG Robbery Case) जिले की उस समय की सबसे बड़ी डकैती हुई थी। इस घटना को शांतिसीलो गैंग ने अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने गैंग के 16 सदस्यों को अरेस्‍ट कर लिया था। इनमें गैंग लीडर कैलाश कच्छिम, मनीराम, हरा जानी और श्यामसुंदर थे। डकैती में शामिल आरोपियों को निचली अदालत ने सजा दे दी थी। इसके बाद ये आरोपी हाईकोर्ट में पहुंच गए और अपील कर दी। इससे बरामद आभूषणों की सुपुर्दगी का केस अटक गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्‍सली मुठभेड़: पामेड़ इलाके में माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे जवान, रात से हो रही क्रॉस फायरिंग

Advertisment

आभूषण परिवार को सौंप दिए गए हैं

इस मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कोर्ट (CG Robbery Case) के आदेश का पालन करने के तहत प्रक्रिया करने का बताया। सभी आभूषणों की पुष्टि करने के बाद परिवार को विधिवत रूप से सुपुर्द किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व डिप्‍टी सीएम का बयान: टीएस बोले- कांग्रेस में कार्यकर्ता बंधे हुए नहीं, बीजेपी दशकों से कैडर बेस्‍ड काम कर रही

Chhattisgarh chhattisgarh high court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें