/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Road-Construction-Issue.webp)
CG Road Construction Issue
हाइलाइट्स
16 किमी रोड निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन
सड़क निर्माण शुरू होने के बाद आंदोलन होगा बंद
पीडब्ल्यूडी की टीम सड़क का निर्माण कार्य करेगी
CG Road Construction Issue: छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले में ग्रामीण रोड निर्माण की मांग को लेकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। रायगढ़ जिले के खरसिया से छाल तक रोड का निर्माण नहीं हो रहा है। यह 16 किलोमीटर की बदहाल सड़क से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले (CG Road Construction Issue) दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार 18 मार्च सुबह से ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। कल 19 मार्च को ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। इतना ही नहीं जब प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो ग्रामीण अपने परिवार के साथ धरना स्थल पर ही डटे रहे और वहीं सो गए।
बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीण
[caption id="attachment_779794" align="alignnone" width="614"]
रात में धरने पर बैठे रहे ग्रामीण[/caption]
ग्रामीणों का कहना है कि खरसिया से छाल तक 16 किलोमीटर (CG Road Construction Issue) की सड़क बदहाल हालत में है। गड्ढों और धूल के कारण हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी कई बार सड़क निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है।
सड़क का निर्माण करा दिया शुरू: एसडीएम
मामले में धरमजयगढ़ के एसडीएम धनराज मरकाम ने बताया कि सड़क निर्माण (CG Road Construction Issue) का काम शुरू कर दिया गया है। PWD की टीम शाम से ग्रेडर मशीन के साथ सड़क पर काम कर रही है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक सड़क निर्माण के लिए सामान नहीं पहुंचा है और काम शुरू नहीं हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: BSNL Recharge Plan: Jio-Airtel को कड़ी टक्कर दे रहे हैं ये BSNL प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भरपूर डेटा
आंदोलन स्थल पर ही सो गए ग्रामीण
[caption id="attachment_779796" align="alignnone" width="614"]
रात के समय ग्रामीणों ने धरना स्थल पर ही किया भोजन[/caption]
मंगलवार की सुबह से लेकर रात तक ग्रामीण आंदोलन (CG Road Construction Issue) स्थल पर बैठे रहे। इस दौरान तहसीलदार और पुलिस अधिकारी भी समझाइश देने पहुंचे, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। मंगलवार की रात ग्रामीणों ने आंदोलन स्थल पर ही खाना खाया और वहीं सोए। बुधवार सुबह से उन्होंने फिर से आंदोलन जारी रखा।
चक्काजाम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया (CG Road Construction Issue) ने बताया कि PWD के इंजीनियर आए थे और काम शुरू करने की बात कही है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक काम शुरू नहीं होगा, आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण का काम तुरंत शुरू किया जाए। काम शुरू होने के बाद ही ग्रामीण आंदोलन बंद करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़: क्रॉस फायरिंग में 1 DRG जवान शहीद; 2 नक्सलियों को मार गिराया, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें