बालोद। CG Road Accident एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह हदसा छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुई। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के सहगांव के करीब एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के साथ ही तीन अन्य के घायल होने की जानकारी भी लगी है।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हुई सड़क दुर्घटना
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा है कि CG Road Accident छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। कार और ट्रक की टक्कर में कार में सवार चंपा साहू (42 वर्ष), उनकी मां अहिल्या साहू और बेटी खुशी साहू (16) की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- MP Shajapur News: शाजापुर को मिली सौगात, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
राजनांदगांव जिले डोंगरगढ़ गए थे
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जानकारी मिली है कि गिधाली गांव निवासी चंपा साहू ने बुधवार को नई कार खरीदी थी CG Road Accident और वह गुरुवार को कार से सवार अपने परिवार के साथ देवी दर्शन के लिए राजनांदगांव जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल डोंगरगढ़ के लिए निकल गए।
सहगांव के पास सड़क हादसा
पुलिस के मुताबिक दर्शन कर देर शाम वापसी के दौरान जब साहू का परिवार सहगांव के करीब पहुंचा, तो उनकी कार सड़क पर एक भैंस से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। CG Road Accident अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंपा साहू के पिता, पत्नी और एक बेटा घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Naxalite News: अब सीजी के मालेवाही थाना के हर्राकोडेर गांव में नक्सलियों का उत्पात, धमकी भी दी
राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराया
अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और मृतकों के शवों व घायलों को अस्पताल भेजा गया CG Road Accident। अधिकारियों के मुताबिक घायलों को राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- CG Police Transfer List: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, छत्तीसगढ़ के कोरबा में बदले प्रभार