CG Revenue Inspector: छत्तीसगढ़ में इस समय राजस्व विभाग भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। ऐसा ही मामला अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सामने आया है। जहां गौरेला (CG Revenue Inspector) तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग में एक आरआई को घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पड़का है।
बताया जा रहा है आरआई (CG Revenue Inspector) के द्वारा जमीन संबंधी काम के एवज में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसकी शिकायत आवेदन ने एसीबी में कर दी। एसीबी ने जाल बिछाकर आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया। एसीबी की टीम आरआई से पूछताछ कर रही है।
घूसखोर आरआई से टीम कर रही पूछताछ
गौरेला आरआई ने जमीन के मसले को लेकर रिश्वत मांगी थी। इस पर एसीबी ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता को रुपए लेकर भेजा। जैसे ही आरआई को आवेदक ने रिश्वत दी, एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। इस मामले में अब एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: जगदगुरु Raghav Devacharya का बड़ा बयान- जब तक शांति है तब तक ठीक, अगर हिंदुओं को उकसाया तो होगी क्रांति!
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur: हिंदू छात्रों को जबरदस्ती नमाज पढ़ाने का आरोप, NSS कैंप में हुआ धार्मिक दबाव!