Advertisment

CG News: राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, 50 हजार रुपये की मांग पर एसीबी की कार्रवाई

CG Revenue Inspector Arrested: कांकेर में ACB की टीम ने राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

author-image
Shashank Kumar
CG News

CG Revenue Inspector Arrested: कांकेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने दुर्गूकोंदल तहसील के राजस्व निरीक्षक संतोष टोप्पो को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई जब संतोष टोप्पो, ग्राम महेंद्रपुर निवासी नरसिंह उइके से उसकी 10 डिसमिल जमीन के डायवर्सन के लिए रिश्वत मांग रहा था।

Advertisment

डायवर्सन की रिपोर्ट भेजने के लिए मांगी रिश्वत

नरसिंह उइके ने बताया कि संतोष टोप्पो ने डायवर्सन की रिपोर्ट भेजने के लिए पहले 11 हजार रुपये की मांग की थी। रिश्वत की यह रकम देने के बाद भी जब रिपोर्ट नहीं भेजी गई, तो टोप्पो ने 40 हजार रुपये और मांगे। इस पर नाराज होकर नरसिंह उइके ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की।

रिश्वत बरामद करने में नाकाम रही एसीबी

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, एसीबी जगदलपुर की टीम ने निरीक्षक के कार्यालय में छापा मारा और टोप्पो को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (Revenue Inspector Arrested) कर लिया। हालांकि, कार्रवाई के दौरान रिश्वत की रकम बरामद नहीं हो पाई थी और टीम अभी भी रकम बरामद करने के प्रयास में जुटी है। 

ये भी पढ़ें: किरण सिंह देव ने फिर संभाली छत्तीसगढ़ BJP की कमान: कहा- कार्यकर्ताओं के भरोसे पर मिला अवसर, बंसल न्यूज से की खास बातचीत

Advertisment

2024 में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 2024 में 56 अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। इनमें से 36 अधिकारी और कर्मचारी राजस्व विभाग से संबंधित हैं। सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस मामले ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की समस्या को उजागर कर दिया है। एसीबी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर: सर्द हवाओं से गिरेगा इन शहरों का तापमान, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

Advertisment
CG news Bastar EOW ACB Action Revenue Inspector Arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें