Advertisment

CG Food Officer Rape Case: रायपुर में रिटायर्ड अधिकारी पर दुष्कर्म का आरोप, 27 वर्षीय युवती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

CG Retired Food Officer Rape Case: रायपुर के रिटायर्ड सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे पर 27 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म, अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Retired Food Officer Rape Case

CG Retired Food Officer Rape Case

हाइलाइट्स 

  • सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती
  • शादी का झांसा देकर किया शोषण
  • महंगा मोबाइल और पैसों का दिया लालच
Advertisment

CG Retired Food Officer Rape-Blackmail Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां के रिटायर्ड सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे पर 27 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने शादी का झूठा झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया, फिर उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर धमकाया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती, शादी के झांसे में फंसाया

पीड़िता ने बताया कि यह घटनाक्रम वर्ष 2019-20 में शुरू हुआ, जब आरोपी संजय दुबे ने फेसबुक के माध्यम से उससे दोस्ती की। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और आरोपी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। युवती ने उम्र के अंतर को देखते हुए मना कर दिया, लेकिन इसके बाद आरोपी ने अश्लील संदेश भेजने और फोन पर गंदी बातें करने शुरू कर दीं।

[caption id="attachment_929695" align="alignnone" width="1144"]CG Retired Food Officer Rape Case आरंग थाना पहुंचकर युवती ने रिटायर फूड अफसर संजय दुबे के खिलाफ शिकायत दी है।[/caption]

Advertisment

महंगा मोबाइल और पैसों का लालच देकर बनाया जाल

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने युवती को 21 हजार रुपये का मोबाइल फोन उपहार में दिया और उसे रायपुर में किराए के मकान में रहने का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा आरोपी ने उसे 2 लाख रुपये नकद और एक स्कूटी भी दी, ताकि वह उससे आसानी से संपर्क कर सके।

जबरदस्ती दुष्कर्म और नग्न तस्वीरों से ब्लैकमेल

सबसे गंभीर आरोप यह है कि आरोपी संजय दुबे ने आरंग स्थित युवती के घर जाकर जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने नग्न तस्वीरें खींचीं और उन्हें वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि अगर उसने किसी को बताया या शिकायत की, तो वह उसे गोली मार देगा और उसकी बदनामी कर देगा।

ये भी पढ़ें:  CG Tribals Ghar Wapsi: विधायक भावना बोहरा ने कराई 125 आदिवासियों की घर वापसी, ईसाई धर्म छोड़ सनातन परंपरा में लौटे

Advertisment

पीड़िता ने लौटाए पैसे, फिर भी जारी रही धमकियां

मानसिक रूप से परेशान पीड़िता ने आरोपी और उसके भाई के खाते में 80,000 रुपये वापस भेजे और स्कूटी लौटाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना। अंततः पीड़िता ने सभी सबूतों सहित आरंग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी संजय दुबे के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान के आधार पर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  CG BLO Notice:SIR प्रक्रिया में लापरवाही पर प्रशासन सख्त, पेण्ड्रा में 7 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब

Advertisment
Chhattisgarh Crime News Raipur Rape Case retired officer rape case FIR in Arang police station Sanjay Dubey rape allegation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें