Advertisment

रिटायर्ड DGP के बेटे ने काटा अपना गला: कलाई की भी काटी नस, 2 साल से डिप्रेशन में था, जानें पूरा मामला

Former DGP Son Suicide: भोपाल के कमला नगर में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहन शुक्ला के 54 साल के बेटे

author-image
Aman jain
Former DGP Son Suicide

Former DGP Son Suicide

Former DGP Son Suicide: भोपाल के कमला नगर में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहन शुक्ला के 54 वर्षीय बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार शाम आत्महत्या (Former Dgp Son Commits Suicide) कर ली है। तुषार ने ब्लेड से अपने गले और कलाई की नस काट लीं।

Advertisment

परिजन उन्हें गंभीर हालत में हजेला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। तुषार पिछले 2 साल से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850379223057518826

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस का कहना है कि तुषार शुक्ला के परिवार के बयान लिए जाएंगे, लेकिन रात में बयान नहीं हो सके। इस मामले में तुषार ने जिस ब्लेड से अपने गले और कलाई की नस काटी, वह बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- थैंक यू डॉक्टर: बंसल न्यूज ने डॉक्टरों को किया सम्मानित, डिप्टी CM शुक्ल बोले- भारत को विश्व गुरू बनाने का महायज्ञ जारी

Advertisment

ऐसे किया सुसाइड

पुलिस के अनुसार रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला का बेटा तुषार शुक्ला कमलानगर के वैशाली नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा था। तुषार शादीशुदा थे और उनका एक बेटा है। शनिवार शाम 5:30 बजे उन्होंने अपने कमरे में ब्लेड से हाथ की नस काट ली।

जब उन्हें लगा कि (Former Dgp Son Commits Suicide) हाथ की नस काटने से उनकी जान नहीं जाएगी, तो उन्होंने ब्लेड से अपना गला रेत दिया। जैसे ही गला कटने पर अधिक खून बहने लगा, उनकी पत्नी सौम्या शुक्ला ने शोर मचा दिया।

पत्नी और बेटे ने लहूलुहान हालत में तुषार को हजेला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

परिजनों ने दी जानकारी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तुषार शुक्ला ने पिछले दो साल में दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुके हैं। उन्होंने दो बार अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या (Former Dgp Son Commits Suicide) की कोशिश की थी।

यह उनकी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को दर्शाता है, जिसके लिए वे उपचार ले रहे थे। परिजनों के अनुसार, तुषार शुक्ला अपना अधिकतर समय साहित्य और अध्यात्म से जुड़ी किताबें पढ़ने में बिताते थे। वे विभिन्न विषयों पर पढ़ाई करते रहते थे, जो उनकी रुचियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था।

यह भी पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर: दाम बढ़ाने की तैयारी में सरकार! 100 रुपए की बिजली के लिए देने होंगे इतने रुपए 

Advertisment
chhattisgarh news chhattisgarh police CG news MP big news madhya pradesh news "bhopal-general Former Dgp Son Commits Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें