हाइलाइट्स
रायपुर में धर्मांतरण को लेकर हुआ जमकर हंगामा
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
पहले भी हो चुकी है धर्मांतरण मामले में घटनाएं
CG Religion Conversion Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण (CG Religion Conversion Case) के मामले को लेकर बवाल हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण के विरोध में जमकर हंगामा किया और इलाके में कारों में तोड़फोड़ की। हिंदू संगठन बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया है। शहर का माहौल बिगड़ता देख मामले को शांत कराने के लिए पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इसी साल, 26 जनवरी 2025 को रायपुर के मोवा स्थित मितान विहार में धर्म (CG Religion Conversion Case) परिवर्तन को लेकर हंगामा हुआ था। पंडरी थाना क्षेत्र के इस मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मकान के बाहर पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 5 पुरुषों के अलावा कई महिलाएं, युवती और एक नाबालिग भी शामिल थे। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
धर्मांतरण पर बढ़ता विवाद
इससे पहले कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण (CG Religion Conversion Case) का मुद्दा उठाया था। उन्होंने धर्मांतरण के लिए उकसाने वाले लोगों से सावधान रहने की चेतावनी दी थी। धर्मांतरण का मुद्दा प्रदेश में लंबे समय से चर्चा में है। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा उठाया गया था।
सरकार की कार्रवाई
हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि प्रदेश में धर्मांतरण (CG Religion Conversion Case) को लेकर जल्द ही कानून लाया जाएगा। इस कानून का उद्देश्य आदिवासियों को बहकाकर धर्मांतरण कराने वालों पर रोक लगाना है। साथ ही, इस कानून से आदिवासियों को सुरक्षा भी मिलेगी। इसी के चलते प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा फिर से गर्माया हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्या में शादी के रिसेप्शन से पहले ही दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला पति का शव
शहर में तनावपूर्ण माहौल
रायपुर में धर्मांतरण को लेकर हुए हंगामे के बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण (CG Religion Conversion Case) हो गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
धर्मांतरण का मुद्दा छत्तीसगढ़ में लंबे समय से विवादास्पद रहा है। सरकार की ओर से कानून लाने की तैयारी के बावजूद, इस मुद्दे पर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच मतभेद बने हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Tourism: गर्मी की छुट्टियों में जाएं छत्तीसगढ़ के कश्मीर, प्राकृतिक सौंदर्य; रहस्य-रोमांच से भरपूर जगह