Advertisment

CG Registration Office Closed: प्रदेश में 29 अप्रैल को पंजीयन कार्यालय में नहीं होगी रजिस्‍ट्री, सरकार ने लिया फैसला

CG Registration Office Closed: प्रदेशभर में सोमवार, 29 अप्रैल को सभी पंजीयन कार्यालय बंद रहेंगे। इस दिन रायपुर समेत सभी जिलों में पंजीयन कार्य पूरी तरह ठप रहेगा।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Registration Office Closed

CG Registration Office Closed

CG Registration Office Closed: छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री से जुड़े कार्य कराने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। प्रदेशभर में सोमवार, 29 अप्रैल को सभी पंजीयन कार्यालय बंद रहेंगे। इस दिन रायपुर समेत सभी जिलों में पंजीयन कार्य पूरी तरह ठप रहेगा।

Advertisment

पंजीयन विभाग ने जानकारी दी कि पंजीयन (CG Registration Office Closed) का काम बंद रहने से प्रदेश में करीब 15 हजार से ज्‍यादा आवेदकों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ेगा सकता है। हालांकि इनको अगली तारीख दी गई है। विभाग के द्वारा सभी पक्षकार जिनका स्‍लॉट बुक था, उन अपॉइंटमेंट वालों को मैसेज भेजा गया और जानकारी दी गई। नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

क्यों बंद रहेंगे पंजीयन कार्यालय?

विभागीय जानकारी के मुताबिक, 29 अप्रैल को रजिस्ट्री बंद (CG Registration Office Closed) रहने के दौरान अधिकारियों को तत्काल नामांतरण प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही पंजीयन कार्यालयों में नई गाइडलाइन बनाई जाएगी। भूमि को लेकर नई गाइडलाइन रेट की भी समीक्षा होगी।

ये खबर भी पढ़ें: Durg: आतंकी हमले के बाद एक्शन, जिले में संदिग्धों की खोजबीन शुरू

Advertisment

पंजीयन विभाग की लोगों से अपील

पंजीयन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोमवार को पंजीयन कार्यालय (CG Registration Office Closed) न पहुंचे और आवश्यक कार्यों के लिए किसी अन्य दिन की योजना बनाएं। साथ ही, विभाग ने यह भी भरोसा दिलाया है कि प्रशिक्षण और समीक्षा के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया और अधिक सरल और सुगम बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Tourism: गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाएं छत्‍तीसगढ़ के ये दस Cold Places; नहीं भूल पाएंगे यहां बिताए पल

CG Registration Office Close 29th April 2025 cg Registry Slot cg registration office closed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें