Advertisment

CG Ration Distribution: 70 लाख लोगों को मिला तीन महीने का राशन एक साथ, अब भी 11 लाख वंचित, बढ़ाई गई तारीख

CG Ration Distribution: जिन राशन कार्ड धारकों ने तीन महीने के चावल एक साथ लेने का लाभ नहीं लिया उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने इसकी अवधि बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG Ration Distribution

CG Ration Distribution: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। जिन लाभार्थियों ने जून 2025 में तीन महीने का राशन एक साथ नहीं लिया था, उन्हें अब 31 जुलाई 2025 तक राशन मिलने का मौका दिया गया है। इस संबंध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है।

Advertisment

70 लाख को मिला राशन, 11 लाख छूटे

सरकार ने जब जून में तीन महीने का चावल एक साथ देने की योजना शुरू की थी, तब 81 लाख राशन कार्ड धारकों में से केवल 70 लाख को ही राशन आबंटित हो पाया था। 11 लाख कार्डधारक किसी कारणवश राशन नहीं ले सके थे। अब सरकार के इस नए फैसले से छूटे हुए लाभार्थियों को राहत मिली है और वे 31 जुलाई तक अपना राशन ले सकते हैं।

दरअसल, धान की खरीदी के बाद जब राज्य में चावल का अतिरिक्त भंडार हो गया, तो सरकार ने फैसला लिया कि राशन कार्ड धारकों को तीन महीने का चावल एक साथ बांटा जाएगा। इस फैसले के बाद राशन दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई लाभार्थी चावल नहीं ले सके और तय समय निकल गया। चावल वितरण का काम 30 जून को रोक दिया गया था। इसके बाद चावल न मिलने की शिकायतें सरकार तक पहुंचीं। राज्य सरकार ने इस पर केंद्र सरकार से वितरण की तारीख बढ़ाने की मांग की, जिसे मंजूरी मिल गई। अब 31 जुलाई तक चावल का वितरण किया जाएगा।

केंद्र सरकार के निर्देश पर बढ़ी समय-सीमा

खाद्य विभाग के आदेश के अनुसार, भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जून से अगस्त 2025 तक के एकमुश्त चावल वितरण की समयसीमा बढ़ाकर 31 जुलाई 2025 कर दी है।

Advertisment

उचित मूल्य दुकानों पर प्रचार और वितरण का निर्देश

आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी उचित मूल्य की दुकानों पर नई समयसीमा की जानकारी स्थानीय मीडिया के ज़रिए प्रचारित की जाए, ताकि हर लाभार्थी को इसकी जानकारी मिल सके। इसके साथ ही, सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी पात्र परिवारों को समयसीमा के भीतर चावल वितरण की प्रक्रिया पूरी की जाए।

CG News:साहीवाल गाय क्यों है इतनी खास? आदिवासी महिलाओं को साय सरकार का बड़ा उपहार, 325 महिलाएं बनेंगी स्वावलंबी

Dudharu Pashu Praday Yojna

Dudharu Pashu Praday Yojna: विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के 6 जिलों में 325 महिलाओं को 650 साहिवाल गाय का उपहार देने वाले हैं। आइए जानते हैं साहिवाल गाय के बारे में- इसकी खासियत क्या है, इसकी कीमत कितनी होती है, इस योजना का लाभ कैसे लें..?  खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
CG news Ration Card Holders CG CG Ration Distribution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें