Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के रतनपुर (Ratanpur) में घटित इस हृदयविदारक घटना ने हर किसी को झकझोर दिया। ग्राम बरपारा निर्धि निवासी मजदूर जय कुमार पोर्ते का डेढ़ साल का बेटा शिवांश पोर्ते (Shivansh Porte) रविवार को बिस्तर पर खेलते-खेलते चना (Chana) खा रहा था। तभी अचानक एक चना उसके गले में फंस गया और मासूम छटपटाने लगा।
घरवाले घबराकर तुरंत उसे उठाकर रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र (Ratanpur Health Centre) लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
परिवार और मोहल्ले में पसरा मातम
शिवांश की मौत की खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली, हर कोई स्तब्ध रह गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी सामान्य है और मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले जय कुमार पोर्ते पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ग्रामीणों ने बताया कि शिवांश चंचल और प्यारा बच्चा था। उसका यूं अचानक दुनिया से चले जाना सबको गहरी पीड़ा दे गया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस (Ratanpur Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, यह साफ है कि यह हादसा पूरी तरह से आकस्मिक था।
चना खाने से बच्चों में सावधानी जरूरी
विशेषज्ञ मानते हैं कि छोटे बच्चों को साबुत दानेदार खाद्य पदार्थ खाने के लिए अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अक्सर छोटे बच्चे खेल-खेल में उन्हें निगलने की कोशिश करते हैं और गले में फंसने से उनकी जान को खतरा हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए माता-पिता को बच्चों पर लगातार नजर रखनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: CG Bribery News: खैरागढ़ में रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष, ACB की बड़ी कार्रवाई