Raipur Meat Mutton Ban: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रामनवमी के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, जबकि शहर में मांस-मटन की बिक्री पर एक दिन के लिए प्रतिबंध (Raipur Meat Mutton Ban) लगा दिया गया है। महापौर मीनल चौबे के आदेश के अनुसार, 6 अप्रैल (रामनवमी) के दिन पूरे शहर में मांस और मटन की बिक्री नहीं होगी। होटलों और दुकानों में भी इसकी बिक्री पर रोक रहेगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रामनवमी के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख मठों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। दूधाधारी मठ में भगवान का स्वर्ण श्रृंगार किया गया है और 440 किलो मालपुआ का भोग लगाया जाएगा। वहीं, जैतूसाव मठ में 1100 किलो मालपुआ का भोग तैयार किया गया है, जिसे भक्तों में प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा।
वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में भव्य जन्मोत्सव
शहर के प्रमुख श्रीराम मंदिर (वीआईपी रोड) में दोपहर 12 बजे से जन्मोत्सव (Raipur Meat Mutton Ban) मनाया जाएगा। इसके बाद 1 बजे सामूहिक भंडारे का आयोजन होगा। शाम 7 बजे महाआरती और 7:30 बजे आतिशबाजी के साथ समारोह का समापन होगा। मंदिर से विभिन्न मोहल्लों में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया ये खास मंत्र, दूर होगीं सारी परेशानियां
आठ महायोगों में मनाई जा रही रामनवमी
इस बार रामनवमी आठ महायोगों के संयोग में (Raipur Meat Mutton Ban) मनाई जा रही है, जिससे इसकी धार्मिक महत्ता और बढ़ गई है। शहर के विभिन्न राम मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां भगवान राम के विशेष श्रृंगार के दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रामनवमी पर्व: बिलासपुर का ऐसा मंदिर जहां 3 देवियों की एक साथ पूजा, 37 साल से जल रही अखंड ज्योत